Adani Group का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का उठाएगी खर्चा

देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है, इस बीच अदाणी समूह ने एक अहम ऐलान किया है। सरकार द्वारा जारी टीकाकरण अभियान में Adani Group अपने कर्मचारियों, उनके अभिभावकों और पाल्यों के वैक्सीनेशन का खर्च उठाएगी। 

Update:2021-03-20 17:24 IST
Adani Group का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का उठाएगी खर्चा

अहमदाबाद: कोरोना वायरस काल में जहां अपने अपनों का साथ नहीं दे रहे, इस बीच अदाणी समूह ने मानवता की मिसला पेश की है। दरअसल, अदाणी समूह की ओर से ऐलान किया गया है कि Adani Group अपने कर्मचारियों, उनके अभिभावकों और पाल्यों को लगने वाली वेक्सीन के खर्च की शत प्रतिशत अदाएगी करेगी।

अदाणी समूह ने किया बड़ा ऐलान

देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है, इस बीच अदाणी समूह ने एक अहम ऐलान किया है। सरकार द्वारा जारी टीकाकरण अभियान में Adani Group अपने कर्मचारियों, उनके अभिभावकों और पाल्यों के वैक्सीनेशन का खर्च उठाएगी।

यह भी पढ़ें: महंगाई वाला कोरोना: अफवाहों का बाजार गर्म, जरूरी चीजों के लिए शुरू हुई मारामारी

वैक्सीनेशन में आई तेजी

गौरतलब है कि अदाणी समूह सामाजिक सरोकार में अपने शुरुआती दौर से ही हिस्सा लेता रहा है और कर्मचारियों हेतु भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित कर रहा है। इस बीच आपको ये भी बता दें कि देश में वैक्सीनेशन में तेजी लाई गई है, ताकि करोड़ों देशवासियों को जल्द से जल्द वैक्सीन लग सके।

यह भी पढ़ें: बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना: 21 अप्रैल से बंद होगी ये सेवा, यहां जानें डिटेल

दूसरे फेज में इन्हें दिया जा रहा टीका

फिलहाल देश में दूसरे फेज का टीकाकरण जारी है। इस चरण में सरकार ने 60 साल से ऊपर के उम्र वालों और 45 साल से ऊपर के उम्र वाले ऐसे लोगों को शामिल किया है, जो पहले ही किसी तरह की बीमारी से पीड़ित हैं। फिलहाल भारत में करीब तीन करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

सरकारी अस्पताल में टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए बहुत कम कीमत चुकानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: सोना 45000 के नीचे: ज्वेलरी खरीददारी का अच्छा मौका, आगे हो सकता है महंगा

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News