'राष्ट्रपत्नी' बयान से संसद में संग्राम: स्मृति ईरानी बोलीं- देश से माफी मांगे कांग्रेस, अधीर रंजन ने कहा- चूक हो गई
संसद में स्मृति ईरानी ने कहा, 'राष्ट्रपति के ऐतिहासिक चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है कि एक आदिवासी गरीब महिला इस पद तक पहुंच सकती हैं।
Adhir Ranjan Chowdhury Remark: कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) द्वारा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) पर दिए बयान पर गुरुवार को संसद में भारी हंगामा हुआ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा में कांग्रेस नेता के आपत्तिजनक बयान का पुरजोर विरोध किया। बीजेपी सांसदों ने कहा, कि 'कांग्रेस आदिवासी और गरीब महिला विरोधी है। लोकसभा में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने मोर्चा संभाला। बीजेपी लगातार कहती रही कि कांग्रेस पार्टी खुद आगे आए और अधीर रंजन के राष्ट्रपति पर दिए बयान के लिए माफी मांगे।
हालांकि, बवाल बढ़ता देख अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बोलने में उनसे चूक हो गई है। संसद के दोनों सदनों में बीजेपी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते लोकसभा (Lok Sabha) को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कुछ बीजेपी सांसदों ने राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की। जिस पर सोनिया की तरफ से जवाब आया कि, 'अधीर रंजन पहले ही माफी मांग चुके हैं।'
क्या कहा था अधीर रंजन ने?
बीजेपी ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित करने को लेकर बवाल किया। बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने अधीर रंजन के बयान को 'घृणित' और समस्त मूल्यों तथा संस्कारों के खिलाफ बताया। स्मृति ईरानी ने इसे देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठी एक आदिवासी महिला का अनादर बताया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से माफी मांगने की मांग की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को एक निजी चैनल के प्रोग्राम में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किया था।
भारत के हर मूल्य और संस्कार के खिलाफ
हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सदन से बाहर आने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संवाददाता सम्मेलन (press conference) में कहा, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्र की पत्नी' के रूप में संबोधित किया जाना, भारत के हर मूल्य और संस्कार के खिलाफ है। उन्होंने कहा, यह जानते हुए कि यह संबोधन उस सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा पर आघात करता है। तब भी कांग्रेस (Congress) के एक पुरुष नेता ने यह घृणित काम किया।'
कांग्रेस ने राष्ट्रपति को 'अशुभ और अमंगल' तक बताया
स्मृति ईरानी ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पार्टी को आदिवासी, गरीब तथा महिला विरोधी बताया। ईरानी ने आरोप लगाया कि द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को जब राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था, 'तभी से कांग्रेस उनका उपहास कर रही है। इस क्रम में उसने उन्हें कभी 'कठपुतली' तो कभी 'अशुभ और अमंगल' का प्रतीक बताया।'
अधीर बोले- बीजेपी मसाला ढूंढ रही है
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की अशोभनीय टिप्पणी के बाद कहा, कि 'मेरी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने कहा, इस मामले को बीजेपी बेवजह तूल दे रही है। जबरन विवाद खड़ा किया जा रहा है। अधीर रंजन ने कहा, 'बीजेपी मसाला ढूंढ रही है क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। मैंने कल ही मीडिया कर्मियों से कहा था कि मैंने गलती से यह शब्द कह दिया।'
'ग्रामेटिकली गलती है, इंटेनशनली नहीं'
वहीं, कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर कहा, उन्होंने 'ग्रामेटिकली' गलती की है, यह 'इंटेनशनली' नहीं कहा। वो बोले, अगर उनकी भाषा में कोई गलती हो, तो इतने बड़े स्तर पर हंगामा करना गलत है।' खड़गे ने कहा, यह देखना चाहिए कि उन्होंने खुद कहा है कि उनकी जुबान फिसल गई थी। बीजेपी पर कांग्रेस सांसद ने कहा, कि आप पहले महंगाई और अग्निपथ जैसे मुद्दों पर जवाब दें।'
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि, संसद के भीतर और सड़क पर कांग्रेस पार्टी तथा उनके नेताओं को देश की प्रथम नागरिक व देश से माफी मांगनी चाहिए।