Odisha Train Accident: ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा, इस रेलगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतरी
Odisha Train Accident: ओडिशा में सोमवार (5 जून) को एक और रेल हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक बरगढ़ के मेंधापाली में मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गई हैं।
Odisha Train Accident: ओडिशा में सोमवार (5 जून) को एक और रेल हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक बरगढ़ के मेंधापाली में मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गई हैं। गनीमत यह है कि इस हादसे में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी मिलने के बाद मौके रेल पुलिस और रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं और मालगाड़ी के डिरेल होने की जांच शुरू कर दी है। इस मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा हुआ है।
ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसा
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार ( 2 जून) की शाम को ओडिशा के बालासोर में दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया था। ओडिशा सरकार ने कंफर्म किया है कि हादसे 288 नहीं बल्कि 275 लोगों की मौत हुई है। जबकि करीब 1000 यात्री घायल हैं। घायल यात्रियों में से कई यात्रियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं दुर्घटना स्थल के पास में एक स्कूल में ही अस्थायी मुर्दाघर बनाया गया है। जहां लोग अपने लोगों के शवों की पहचान कर रहे हैं, फिर भी सैकड़ों शवों की अभी भी पहचान होना बाकी है।
कैसे टकराई थीं आपसे में तीन ट्रेन
शुक्रवार की शाम को ओडिशा के बालासोर में बहानगा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं। सबसे पहले चेन्नई से हावड़ा जा रही कोरोमंडल एस्सप्रेस लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी हो गए थे। वहीं, यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस भी कोरोमंडल से टकरा गई। इन दोनों ट्रेनों का बहानगा बाजार स्टेशन पर स्टापेज ही नहीं था दोनों ट्रेनों की स्पीड बहुत ज्यादा थी।
रेल हादसे की जांच करेगी सीबीआई
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा ऐलान किया है। रेल मंत्री ने कहा कि हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी। रेल मंत्री ने कहा कि अब इस हादसे की तह तक सीबीआई जाएगी और पता लगाएगी कि ये हादसा कैसा हुआ या फिर इस भीषण ट्रेन हादसे की पीछे किसी का हाथ है। रेलवे की प्रारंभिक जांच में 'इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम' और पॉइंट के साथ छेड़छाड़ किए जाने की बात सामने आई, जो ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करते हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रेल दुर्घटना का मुख्य कारण यही है।