Agnipath Scheme Protest Live: केंद्र सरकार की सेना भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Scheme) का विरोध देशभर में हो रहा है। सबसे ज्यादा विरोध-प्रदर्शन और आगजनी बिहार में देखने को मिल रहा है। इसी बीच कुछ छात्र संगठनों और प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आज बिहार बंद (Bihar Bandh) का ऐलान किया है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के भी अलग-अलग जिलों में हिंसा-आगजनी देखने को मिल रही है। बिहार और यूपी ही नहीं बल्कि दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। बिहार सरकार ने हिंसा के उग्र रूप को देखते हुए 15 जिलों में इंटरनेट सेवा को फिलहाल निलंबित कर दिया है। वहीं, देशभर में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच गृह मंत्रालय ने असम राइफल्स और सीआरपीएफ (CAPF) में 'अग्निवीरों' के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का ऐलान किया है।