Asaduddin Owaisi On UCC: 'लगता है ओबामा की नसीहत समझ नहीं आई', समान नागरिक संहिता पर PM मोदी से बोले ओवैसी

Asaduddin Owaisi On UCC: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि देश में पसमांदा मुसलमान का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि वोट मांगने से पहले बीजेपी वर्कर्स को घर-घर जाकर माफी मांगनी चाहिए।

Update: 2023-06-27 10:44 GMT
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Social Media)

Asaduddin Owaisi On UCC: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) मुद्दे पर प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा। ओवैसी ने मंगलवार (27 जून) को ट्वीट किया जिसमें लिखा, 'नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक, यूनिफॉर्म सिविल कोड और पसमांदा मुसलमानों पर कुछ टिप्पणी की है। लगता है मोदी जी ओबामा की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाए।'

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक अन्य ट्वीट में कहते हैं, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक, यूनिफॉर्म सिविल कोड और पसमांदा मुसलमानों पर कुछ टिप्पणी की है। लगता है मोदी जी ओबामा की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाए। मोदी जी, ये बताइए कि क्या आप 'हिन्दू अविभाजित परिवार' (HUF) को खत्म करेंगे? इसकी वजह से देश को हर साल 3064 करोड़ रुपए नुकसान हो रहा है।'

.@narendramodi ने तीन तलाक़, UCC और पसमंदा मुसलमानों पर कुछ टिप्पणी की है।


लगता है मोदी जी ओबामा की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाए। मोदी जी ये बताइए कि क्या आप "हिन्दू अविभाजित परिवार" (HUF) को ख़त्म करेंगे? इसकी वजह से देश को हर साल ₹3064 करोड़ का नुक़सान हो रहा है।

एक तरफ़ आप…

— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 27, 2023

ओवैसी- मुसलमानों से रोजगार छीना जा रहा

ओवैसी आगे कहते हैं, 'मुसलमानों से रोजगार छीना जा रहा है। घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। लिंचिंग (Muslim Lynching in India) के जरिए हत्या हो रही है। उनके आरक्षण का विरोध भी किया जा रहा है। आपकी सरकार (केंद्र सरकार) ने गरीब मुसलमानों की स्कॉलरशिप भी खत्म कर दी है।'

यूनिफॉर्म सिविल कोड या 'हिंदू सिविल कोड'

AIMIM चीफ ने कहा, 'आप डिफरेंट सेट ऑफ रूल की बात करते हैं तो यूनाइटेड हिंदू फैमिली (United Hindu Family) को ही सिर्फ टैक्स क्यों दिया जा रहा है? क्या ये संविधान के 'राइट ऑफ इक्वालिटी' (समानता का अधिकार) के खिलाफ नहीं है। इस्लाम में शादी (Marriage in Islam) एक कॉन्ट्रैक्ट है। हिंदू में जन्म-जन्म का साथ। यूनिफॉर्म सिविल कोड की नहीं, हिंदू सिविल कोड की बात है। भारत के मुसलमान को टारगेट करना मकसद है।'

क्या कहा था PM मोदी ने?

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को UCC पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने भोपाल में कहा, 'समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी देश के नागरिकों के लिए समान अधिकार की बात कही गई है। सर्वोच्च न्यायालय ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता लायी जाए, लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं।' प्रधानमंत्री के इन्हीं बातों पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया।

Tags:    

Similar News