राजस्थान : वायुसेना का मिग-29 विमान बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Rajasthan News : राजस्थान के बाड़मेर के कवास के निकट सोमवार की देररात भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

Report :  Rajnish Verma
Update: 2024-09-02 17:51 GMT

Rajasthan News : राजस्थान के बाड़मेर के कवास के निकट सोमवार की देररात भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है। इसके साथ ही स्थानीय लोग भी भीड़ भी इकट्ठा हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के बाडमेर सेक्टर में रुटीन रात्रि ट्रेनिंग मिशन के समय वायुसेना के मिग-29 फाइटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वायुसेना ने बताया कि हादसे में पायलट सुरक्षित है। यह हादसा फाइटर विमान में तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। हादसे के बाद पायलट को विमान से बाहर निकाल लिया गया है और सुरक्षित है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दिए।

Tags:    

Similar News