दिल्ली एयरपोर्ट पर जला एयर इंडिया का विमान, मरम्मत के दौरान लगी आग

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बुधवार रात बड़ा हादसा होने से टल गया।दरअसल यहां एयर इंडिया के बोइंग विमान में अचानक आग लग गई, जिसके बाद पूरी फ्लाइट में धुआं फैल गया।

Update:2019-04-25 10:35 IST

नई ​​दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बुधवार रात बड़ा हादसा होने से टल गया।दरअसल यहां एयर इंडिया के बोइंग विमान में अचानक आग लग गई, जिसके बाद पूरी फ्लाइट में धुआं फैल गया। अच्छी बात ये थी कि कि जब इस विमान में आग लगी, तो इसमें मरम्मत का काम चल रहा था और कोई यात्री फ्लाइट में नहीं बैठा था।

यह भी पढ़ें.....चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को मिला अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का सम्मान

एयर इंडिया की ये फ्लाइट B777-200 LR दिल्ली से अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को जा रही थी। जब एयरपोर्ट पर ही विमान में मरम्मत का काम जारी था, तब इसके पिछले हिस्से में आग लग गई। यही कारण था कि फ्लाइट में कोई पैसेंजर नहीं बैठा था।

यह भी पढ़ें......अमेरिकन एयरलाइंस ने 737 मैक्स विमानों को लेकर रोजाना 115 उड़ानें रद्द की

अचानक आग लगने से विमान को रद्द करना पड़ा। 25 अप्रैल को ही रवाना होने वाली फ्लाइट अब दस बजे के आसपास रवाना होगी।

Tags:    

Similar News