हवाई यात्रियों को तगड़ा झटका! किराया होने जा रहा महंगा, इतना ज्यादा देना पड़ेगा चार्ज
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) की तरफ से हवाई यात्रियों पर पर नया चार्ज लगाने जाने का निर्णय लिया गया है। इस कारण राष्ट्रीय राजधानी से हवाई यात्रा महंगा हो जाएगा। बताया गया है कि कोरोना संकट की वजह से ऑपरेशंस बंद थे। इसके कारण कमाई में गिरावट हुई है।;
नई दिल्ली: कोरोना संकट के कारण अधिकतर सेक्टर्स के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस महामारी के कारण पैदा हुए नकदी संकट और घाटे से निपटने के लिए सभी सेक्टर कई फैसले ले रहे हैं। अब इस बीच एविएशन सेक्टर भी बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रहा है जिसका असर हवाई यात्रियों पर पड़ेगा। यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ सकता है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) की तरफ से हवाई यात्रियों पर पर नया चार्ज लगाने जाने का निर्णय लिया गया है। इस कारण राष्ट्रीय राजधानी से हवाई यात्रा महंगा हो जाएगा। बताया गया है कि कोरोना संकट की वजह से ऑपरेशंस बंद थे। इसके कारण कमाई में गिरावट हुई है। अब इसकी भरपाई करने की तैयारी की जा रही है।
लगेगा इतना चार्ज
डायल की तरफ दिल्ली से उड़ान भरने वाले हर डोमेस्टिक पैसेंजर से 200 रुपये और इंटरनेशनल पैसेंजर से 300 रुपये चार्ज वसूलने की योजना है। डायल की तरफ से एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेग्युलेटरी अथॉरिटी से नए चार्ज को मार्च 2024 तक जारी रखने की अनुमति मांगी गई है।
ये भी पढ़ें...भारत की 8 वैक्सीन: जानिए कौन सी मिलेगी पहले, इस चरण में पहुंचा ट्रायल
इसके साथ ही डायल ने बीते हफ्ते नागरिक विमानन मंत्रालय को दूसरी याचिका भेजकर एईआरए को यह निर्देश देने को कहा है। इस याचिका में कहा गया है कि एयरपोर्ट के टैरिफ तय करते वक्त कोरोना संकट की वजह कमाई में आई कमी को ध्यान में रखा जाए। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ऐसा नहीं करने से नकदी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके कारण एयरपोर्ट परिचालन जारी रखना मुश्किल होगा।
ये भी पढ़ें...राहुल-पवार का बड़ा राजनीतिक दांव, राष्ट्रपति का रुख तय करेगा किसानों का भविष्य
डायल को 3538 करोड़ का नुकसान!
डायल प्रबंधन ने विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा है। इस पत्र में अनुमान जताया गया है कि कंपनी को अप्रैल 2020 से मार्च 2024 तक 3,538 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। डायल ने कहा कि अप्रैल-सितंबर 2020 में 419 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ पूरे वित्त वर्ष में 939 करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है। दिल्ली एयरपोर्ट से वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 7 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरी है। चालू वित्त वर्ष में इसके 2 करोड़ से कम होने की संभावना है। कंपनी ने संभावना जताई है कि यह स्थिति वित्त वर्ष 2024 तक रह सकती है।
ये भी पढ़ें...फैली अज्ञात बीमारी: AIIMS के एक्सपर्ट्स ने दी ये जनाकारी, जानकर उड़ जाएंगे होश
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।