मई से बेंगलुरु-सिंगापुर के बीच सप्ताह में तीन बार एयरबस ए-350 भरेगा उड़ान

एयरबस लंबी दूरी के हवाई जहाज बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी है। फिलहाल कतर एयरवेज इस श्रेणी के सर्वाधिक विमान का प्रयोग करती है।;

Update:2019-03-01 15:21 IST

नई दिल्ली: सिंगापुर एयरलाइंस ने आगामी मई महीने से बंग्लुरू और सिंगापुर के बीच सप्ताह में तीन बार एयरबस ए-350 की उड़ान सेवा प्रदान करने की घोषणा की है। एयरबस लंबी दूरी के हवाई जहाज बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी है। फिलहाल कतर एयरवेज इस श्रेणी के सर्वाधिक विमान का प्रयोग करती है।

एयरलाइंस द्वारा प्रयोग की जाने वाली एयरबस ए-350 एस की संख्या

चाइना एयरलाइंस— 14

सिंगापुर एयरलाइंस— 30

कैथे पैसिफिक— 30

कतर एयरवेज— 37

फिनएयर— 12

लुप्थंसा— 12

थाई एयरवेज— 12

वियतनाम एयरलाइंस— 12

डेल्टा एयरलाइंस— 11

जनवरी 2019 में घरेलू विमानन कंपनियों की रद्द उड़ानें (फीसदी में)

एयर एशिया— 0.12

विस्तारा— 0.58

गो एयर— 0.80

स्पाइस जेट— 0.81

जेट लाइट— 1.24

जेट एयरवेज— 1.54

इंडिगो— 2.42

एयर ​इंडिया (घरेलू)— 2.70

एयर हेरिटेज— 53.84

जनवरी माह में यात्रियों की संख्या (लाख में)

2018— 114.65

2019— 125.08

Tags:    

Similar News