AIRCEL बंद करने जा रही अपनी सेवाएं, जल्द करा लें नम्बर पोर्ट
एयरसेल 6 क्षेत्रों में 30 जनवरी तक अपनी सेवाएं देना बंद कर देगी. इन क्षेत्रों में गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्र;
नईदिल्ली:एयरसेल 6 क्षेत्रों में 30 जनवरी तक अपनी सेवाएं देना बंद कर देगी. इन क्षेत्रों में गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश शामिल है. इन 6 सर्किल में एयरसेल के 40 लाख यूज़र्स हैं. ट्राई के अनुसार , एयरसेल समूह ने अपना लाइसेंस वापस करने की जानकारी दी है।
-लाइसेंस वापस करने की तिथि से 60 दिन के अंदर इसकी सेवाएँ समाप्त हो जाएँगी
-ट्राई ने कहा है जल्द ही अपना नम्बर पोर्ट करवा लें, अंतिम तिथि 30 जनवरी है
-ट्राई ने एयरसेल समूह को भी ये आदेश दिया है कि वह अपने यूज़र्स की नम्बर पोर्ट करवाने में मदद करे
-वह यूजर्स जो एयरसेल से 90 दिनों के अंदर जुड़े हैं उन्हें ट्राई ने 10 मार्च 2018 तक का समय अपना नम्बर पोर्ट करवाने के लिए दिया है