नई दिल्ली: समाजवादी परिवार में मचे घमासान के बीच अमर सिंह पाला बदलते दिख रहे हैं। हाल ही में इस्तीफे की धमकी दे चुके अमर सिंह ने बुधवार को मीडिया से कहा, '' बेटा (अखिलेश) अब जवान हो गया है। अब वो उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों के मुख्य अभिभावक भी हैं। वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें शैशव अवस्था में देखा है। यौवन में आने के बाद वो प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। मेरा इस परिवार से राजनीतिक संबंध नहीं है।''
यह भी पढ़ें...CM अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सरकार का झगड़ा है परिवार का नहीं
अखिलेश पर बयानबाजी का दुख
अमर सिंह ने कहा- मैंने पिछले दिनों अपने भतीजे पर कुछ बयानबाजी कर दी थी, जो मुझे नहीं करनी चाहिए थी।
मुलायम मुझे करते हैं प्यार
बाद में चेन्नई पहुंचे अमर सिंह ने कहा, ''मुलायम मुझे प्यार करते हैं। ये कुछ लोगों के लिए समस्या है। अखिलेश ने मुझसे कभी कुछ नहीं कहा। वो मेरे बच्चे जैसे हैं। यदि मुलायम कहेंगे तो मैं खुद को दोषी मानूंगा। अखिलेश अब बच्चे नहीं हैं। एक प्रमुख पद पर बैठे हैं। अखिलेश को भी बीते हुए कल और आज में समन्वय बनाना पड़ेगा।''
तब अखिलेश पर लगाए थे आरोप
हाल ही में अमर सिंह ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था, ''राज्य सभा सीट के बदले मुझे अपमानित किया जा रहा है। मैं इस्तीफा देना चाहता हूं। लेकिन इस पर फैसला पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिलने के बाद लूंगा। राज्यसभा में मुझे मूक-बधिर बना दिया गया है। वो (अखिलेश) फोन पर नहीं मिलते हैं। उनका सचिव कहता है आपका नाम सूची में डाल दिया गया है। आगे सूचित कर दिया जाएगा। आपसे बात करवा दी जाएगी।''
यह भी पढ़ें...सपा के लिए भष्मासुर बने अमर सिंह, अखिलेश ने बिना नाम लिए फो़ड़ा ठीकरा