मुंबई : जम्मू एवं कश्मीर में एक दिन पहले आतंकवादी हमले में सात अमरनाथ यात्रियों की मौत के बाद मंगलवार को शिवसेना ने जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने की मांग की है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, "सख्त से सख्त कदम उठाए जाने और कठोरतम उपाय अपनाए जाने की जरूरत है, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि सरकार साहसी और 56 इंच के सीने वाली है।"
राउत ने कहा, "इस मुद्दे पर हम चर्चा-परिचर्चा नहीं चाहते। यह समय कठोर कार्रवाई और जवाबी हमले का है।"
उन्होंने कहा कि सिर्फ निंदा करने से काम नहीं चलेगा और 'हमें इस आतंकवादी हमले का बदला जरूर लेना होगा। '
सोमवार की रात श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अनंतनाग जिले के खानबल में हुए आतंकवादी हमले में छह महिलाओं सहित कुल सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हो गए।