युवा उद्घोष रैली: मोदी ने तीन साल में देश का मान बढ़ाया- CM योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले तीन साल में देश का मान बढा है और इसका पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है। अगर दुनिया के तीन अच्छे देशों का नाम लिया जाए तो उसमें भारत एक है। योगी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित खेल मैदान से
वाराणसी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले तीन साल में देश का मान बढा है और इसका पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है। अगर दुनिया के तीन अच्छे देशों का नाम लिया जाए तो उसमें भारत एक है।
योगी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित खेल मैदान से अध्यक्ष अमित शाह ने युवा उद्घोष रैली का बिगुल फूंका। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर और प्रदेश महासचिव (संगठन) सुनील बंसल मौजूद थे ।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए काशी की धरती से युवा उद्घोष का आरंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर रहे हैं। पिछले तीन साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। अगर तीन देशों का नाम विश्व में लिया जाता है, तो उसमें भारत का भी नाम शामिल होता है।
योगी ने कहा कि भारत को ये गौरव दिलाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। पहले भारत को कोई पूछता नहीं था, लेकिन आज पीएम मोदी ने 125 करोड़ जनता का गौरव दुनिया में बढ़ाने का काम किया है। चुनाव से पहले अमित शाह ने लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया था, वो काम अब पूरे हो रहे हैं।
योगी ने कहा कि यूपी सरकार ने 10 माह में 11 लाख लोगों को आवास दिया है । पिछले 10 महीनों में छह लाख युवा कौशल विकास के माध्यम से ट्रेंड किए गए हैं । अब युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं। एक लाख 37 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
राज्य में आगामी तीन साल में एक लाख 62 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जब नौजवान प्रदेश में रह कर अपनी प्रतिभा के बल पर काम करेगा, तो सूबे का भी विकास होगा। सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कर रही है। युवा ही परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति को खत्म कर रहे हैं।
कार्यक्रम से पहले ही शांति भंग की आशंका के चलते महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के करीब 25 छात्रों को हिरासत में लिया गया। छात्रों को कैंट थाने में रखा गया।साथ ही काले कपड़े पहनकर कार्यक्रम में जाने पर रोक लगा दी गई। काले कपड़े पहने पत्रकारों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा।