Assembly Election Result: इलेक्शन रिजल्ट पर अमित शाह का विपक्ष पर वार- 'नया भारत, पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर देता है वोट'

Assembly Election Result: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी लोगों के दिल में हैं।'

Report :  aman
Update: 2023-12-03 12:11 GMT

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Social Media)

Assembly Election Result : मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी के 'चाणक्य' की रणनीति एक बार फिर पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हुआ। रविवार (03 दिसंबर) को शाह ने कहा कि, 'आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं।'

अमित शाह बोले, 'जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं। 'नया भारत' पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है। इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूं। बीजेपी की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई।'

'वीर भूमि राजस्थान की जनता का हृदय से आभार'

अमित शाह ने कहा, 'वीर भूमि राजस्थान की जनता का हृदय से आभार। मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा को जीत का आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान की जनता का अभिनंदन करता हूं। यह जीत मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है। इस शानदार जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और राजस्थान बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई।'

जनजातीय, गरीब और किसानों को आभार

छत्तीसगढ़ की जनता को भी अमित शाह ने आभार जताया। उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ की जनजातीय, गरीब और किसान बहनों-भाइयों ने प्रधानमंत्री जी में अपना विश्वास जताकर भाजपा को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद दिया है। इस विशाल जीत के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। इसके लिए बीजेपी प्रदेश कार्यकर्ताओं का आभार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष को इस जीत की बधाई।'

शाह- तेलंगाना को एक समृद्ध राज्य बनाएंगे

उन्होंने आगे कहा, 'मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत पीएम मोदी के नेतृत्व वाली 'डबल इंजन सरकार' की जन कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है। प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर बीजेपी को निरंतर सेवा का अवसर देने के लिए जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। वहीं, अमित शाह ने तेलंगाना की जनता से कहा, उत्साहवर्धक समर्थन के लिए तेलंगाना के लोगों का आभार। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी तेलंगाना के विकास के लिए काम करती रहेगी। लोगों के सहयोग से हम निश्चित रूप से तेलंगाना को एक समृद्ध राज्य बनाएंगे।'

Tags:    

Similar News