भूमि पूजन पर बोले अमित शाह: फिर बढ़ेगा अयोध्या का वैभव, किया ये वादा

भारत के गृह मंत्री अमित शाह राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल नहीं हो सके। हालाँकि सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ऐतिहासिक दिन की ख़ुशी जाहिर की।

Update:2020-08-05 15:21 IST
Amit shah statement ram mandir bhumi pujan thanked PM modi

अयोध्याः कोरोना संकट के कारण राम मंदिर भूमि पूजन में हर कोई शामिल नहीं हो सका। चाह कर भी कई राजनीतिक मान्यवरों, मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों को या तो बुलाया नहीं जा सका या वो आ नहीं सके लेकिन सभी का भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है। कई राजनीतिक हस्तियों ने अपनी उत्सुकता को सोशल मीडिया के जरिये जाहिर किया। सोशल मीडिया पर राम मयी बधाइयां आ रहीं हैं।

अमित शाह ने भूमि पूजन पर पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार:

भारत के गृह मंत्री अमित शाह राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल नहीं हो सके। हालाँकि सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ऐतिहासिक दिन की ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने हिन्दुओं की आस्था को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'अयोध्याजी में राम मंदिर निर्माण सदियों से दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रहा है। आज पीएम मोदी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर का भूमिपूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान देने का काम किया है, इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।'



शाह बोले-दुनिया में अयोध्या का वैभव फिर से जगेगा

उन्होंने आगे लिखा, 'प्रभु श्री राम जी के आदर्श एवं विचार भारतवर्ष की आत्मा में बसते हैं। उनका चरित्र एवं जीवन दर्शन भारतीय संस्कृति की आधारशिला है। राम मंदिर निर्माण से यह पुण्यभूमि अयोध्याजी पुनः विश्व में अपने पूर्ण वैभव के साथ जग उठेगी। धर्म और विकास के समन्वय से रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।'

ये भी पढ़ेंः ट्रेंडिंग में श्रीराम: सोशल मीडिया पर भी जपा जा रहा नाम, दिग्गजों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

मोदी सरकार भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों की रक्षा के लिए कटिबद्ध

शाह ने कहा कि इस भव्य प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को दर्शाता है। उन्होंने इस न भूल पाने वाले दिन की सभी देशवासियों को बधाई दी। इसके साथ ही वादा किया कि मोदी सरकार भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों की रक्षा व संरक्षण के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेगी।

अमित शाह कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद इलाज के लिए वे मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए। अभी उनका कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य ठीक है। हालंकि संक्रमण के कारण आज वे अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल न हो सके।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News