अमित शाह ने दिया पीएम का साथ, 'रेनकोट' वाले बयान पर बोले- PM मोदी ने कुछ गलत नहीं कहा
बीजेपी में अंतरकलह की खबरें इन दिनों उफान पर थी। कई नेता पीएम मोदी से नाराज़ भी थे। मगर इनसब के बीच अमित शाह ने साबित कर दिया की वो मोदी के लिए कितने वफादार हैं।;
देहरादून : बीजेपी में अंतरकलह की खबरें इन दिनों उफान पर थी। कई नेता पीएम मोदी से नाराज़ भी थे। मगर इनसब के बीच अमित शाह ने साबित कर दिया की वो मोदी के लिए कितने वफादार हैं। पीएम मोदी के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर किए गए 'रेनकोट' तंज पर घमासान जारी है। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी का बचाव किया है।
क्या बोले अमित शाह
-शाह ने उत्तराखंड के टिहरी में गुरुवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व पीएम मनमोहन पर निशाना साधा।
-शाह की माने तो पीएम ने कुछ भी गलत नहीं कहा। उनका कहना है कि मनमोहन के कार्यकाल में कई घोटाले हुए लेकिन उन्होंने सभी घोटालों से पल्ला झाड़ लिया।
-2जी, आदर्श जैसे घोटाले हुए। इन सबकी जिम्मेदारी मनमोहन और कांग्रेस पार्टी की है।'
क्या बोले थे पीएम मोदी
-पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में हिस्सा लिया।
-इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों का भी जिक्र किया।
-उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि इतने घोटालों के बावजूद भी वो बेदाग रहे।
-बाथरूम में रेनकोट पहनकर कैसे नहाते हैं, यह वो ही जानते होंगे।
-मोदी की इस बाद के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया।