अमृतसर: ड्राइवर ने किया खुलासा, इस वजह से नहीं रोक पाया रेल हादसा

Update:2018-10-20 10:19 IST

चंडीगढ़: पंजाब और रेलवे पुलिस ने शनिवार को अमृतसर में 61 लोगों को कुचलने वाली ट्रेन के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पंजाब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डीएमयू (डीजल मल्टीपल यूनिट) के ड्राइवर को लुधियाना रेलवे स्टेनशन से हिरासत में लिया गया और शुक्रवार रात को हुई इस घटना के संदर्भ में पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें: अमृतसर रेल हादसा: मरने वालों में ज्यादातर यूपी और बिहार के लोग

वहीं, इस मामले में ड्राइवर ने कहा कि उसने ग्रीन सिग्नल दिया था और रास्ता साफ था लेकिन उसे कोई अंदाजा नहीं था कि बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर खड़े हैं।

यह भी पढ़ें: अमृतसर रेल हादसा : ट्रेन चालक से हिरासत में पूछताछ

ड्राइवर ने ये भी कहा कि उसने 90 किमी/प्रतिघंटा से चलने वाली ट्रेन की स्पीड घटाकर 65 किमी/ घंटा कर दी थी और उसने हॉर्न भी दिया था। मगर ज्यादा शोर होने के कारण लोगों को हॉर्न सुनाई नहीं दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: अमृतसर रेल हादसा: मनोज सिन्हा देर रात घटनास्थल पर पहुंचे, पीयूष गोयल भी भारत के लिए रवाना

इस मामले में ट्रेन ड्राइवर का ये भी कहना है कि रावण और पटाखें जलने के कारण वहां धुआं भी काफी था। ऐसी स्थिति में उसे इस बात का अंदाजा ही नहीं लग पाया कि रेलवे ट्रैक पर इतनी भारी तादाद पर लोग मौजूद होंगे।

Tags:    

Similar News