एरिक्सन इंडिया बकाया मामला : SC में पेश हुए अनिल अंबानी

सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अंबानी और अन्य को जारी अवमानना नोटिस पर सुनवाई बुधवार को भी होगी। कोर्ट ने एरिक्सन इंडिया की उस याचिका पर ये नोटिस जारी किये थे जिसमें उन पर 550 करोड़ के  बकाया का भुगतान नहीं करने का आरोप है।

Update:2019-02-12 15:00 IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अंबानी और अन्य को जारी अवमानना नोटिस पर सुनवाई बुधवार को भी होगी। कोर्ट ने एरिक्सन इंडिया की उस याचिका पर ये नोटिस जारी किये थे जिसमें उन पर 550 करोड़ के बकाया का भुगतान नहीं करने का आरोप है।

ये भी देखें : राजस्थान के अन्य जिलों में फैला गुर्जर आंदोलन, ट्रेन-बस हुई बंद

जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस विनीत सरन की बेंच के सामने अनिल अंबानी, रिलायंस टेलीकाम लिमिटेड चेयरमैन सतीश सेठ और रिलायंस इंफ्राटेल लिमिटेड की चेयरपर्सन छाया विरानी पेश हुए। इन्हें अवमानना का नोटिस जारी किया गया था।

संक्षिप्त सुनवाई में एरिक्सन के अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पहले के दो आदेशों का घोर उल्लंघन किया गया है और उन्होंने ने अभी तक बकाया भुगतान नहीं किया है।

ये भी देखें :नौसेना में अनिल अंबानी की कंपनी को 5 पेट्रोल व्हीकल का ठेका

Tags:    

Similar News