Anantnag Encounter: अनंतनाग में भारतीय सेना का एक और जवान शहीद, दोनों तरफ हो रही फायरिंग, चौथे दिन आपरेश जारी

Anantnag Encounter: आतंकियों की तलाश में शुक्रवार को लगाता चौथे दिन भी भारतीय सेना का आपरेशन जारी है। सर्च आपरेशन में सेना के कुछ बेहतरीन लड़ाकू जवानों, विशेष बलों के लोग, जम्मू कश्मीर पुलिस के आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड शामिल हैं।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-09-15 08:17 IST
भारतीय सुरक्षाबल ( सोशल मीडिया)

Anantnag encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आज 15 (सितंबर) को भी एनकाउंटर जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनंतनाग में जारी एनकाउंटर में एक और भारतीय जवान के शहीद और दो जवानों के घायल होने की सूचना मिल रही है। बुधवार को शुरू हुई मुठभेड़ के बाद शहीद होने वाले जवानों की संख्या चार हो गई है। भारतीय सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ अनंतनाग में आपरेशन चला रहे हैं, दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है।

आतंकियों के खिलाफ सर्च आपरेशन जारी, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग

आतंकियों की तलाश में शुक्रवार को लगाता चौथे दिन भी भारतीय सेना का आपरेशन जारी है। सर्च आपरेशन में सेना के कुछ बेहतरीन लड़ाकू जवानों, विशेष बलों के लोग, जम्मू कश्मीर पुलिस के आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड शामिल हैं। इसके अलावा आधुनिक निगरानी उपकरण, जैमर और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। भारतीय सेना के पास इनपुट हैं कि अनंननाग में अभी भी दो से तीन आतंकी अलग-अलग ठिकानों पर छिपे हुए हैं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को अनंतनाग मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे।

मीडिया से बात करते हुए डीजीपी दिलबाग सिंह ने भारतीय जवानों के शहीद होने पर कहा था कि मैं अपने जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं। अनंतनाग में अभी भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है, लेकिन हमारे जवान डटकर लड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि जिस इलाके में आतंकी छिपे हैं, यह बहुत ही दुर्गम इलाका है। हलांकि आतंकियों के बचने का कोई सवाल नहीं है, क्योंकि सुरक्षाबलों की दस टुकड़ियों ने उन्हे घेर लिया है। इसलिए आतंकियों के बचने का कोई सवाल ही नहीं बनता है।

Tags:    

Similar News