अरुणाचल के कांग्रेसी नेता उतरे रिजिजू के समर्थन में, कहा भ्रष्टाचार के सारे आरोप झूठे है

Update:2016-12-16 10:25 IST

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के नीपको हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए बनने वाले दो डैम में 450 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू विवादों छाए हुए है। इसे लेकर जहां एक तरफ विपक्षी दल उन पर हमला कर रहा है, तो वहीं अरुणाचल के कांग्रेसी नेता रिजिजू के समर्थन में उतरे हैं। इससे विपक्ष के हमलों से घिरी केंद्र की मोदी सरकार को बड़ी राहत मिलने के आसार लगाए जा रहे हैं ।

क्या कहा कांग्रेसी नेताओं ने

-पिछले दो दिनों से कांग्रेस पार्टी संसद में रिजिजू के इस्तीफे की मांग कर रही है।

-लेकिन वहीं अब अरुणाचल के कई कांग्रेसी नेताओं ने पत्र लिखकर परियोजना में हुए घोटालों के आरोपों को गलत ठहरा रहें हैं।

-उनका कहना है कि परियोजना में आ रही वित्तीय दिक्कतों के कारण उन्हीं लोगों ने रिजिजू से अनुरोध कर जल्द काम कराने को कहा था।

-राज्य में नाफरा, बिचुम और सिगचुंग पंचायतों के तीन पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर कर कहा कि केमांग जल विद्युत परियोजना में घोटाले के आरोपों से उन्हें दुख पहुंचा है।

-पंचायतों ने ठेकेदार के पास लंबित उचित राशि दिलाने के लिए स्थानीय सांसद रिजिजू से हस्तक्षेप की मांग की थी।

-क्योंकि परियोजना में संबंधित ठेकेदार सेवाओं के बदले भुगतान नहीं कर रहा था।

 

 

Tags:    

Similar News