Arvind Kejriwal Arrest Live: 28 मार्च तक ED रिमांड पर रहेंगे CM अरविंद केजरीवाल, PMLA कोर्ट से नहीं मिली राहत
लखनऊ में भी विरोध प्रदर्शन
Arvind Kejriwal Arrest Live: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। इसको देखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ में भी प्रदेश इकाई के कार्यकर्ता और नेता केजरीवाल के समर्थन में सड़कों पर उतरे। परिवर्तन चौक पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में विरोध प्रदर्शन किया और अपनी गिरफ्तारी की। पुलिस ने भी गिरफ्तार हुए नेताओं को ईको गार्डन में ले जाकर छोड़ दिया।
कोर्ट ने पेश हुए केजरीवाल
Arvind Kejriwal Arrest LIVE: आबकारी मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दोपहर 1.54 बजे के करीब राउज़ एवेन्यू की एक विशेष अदालत में पेश किया। ईडी कोर्ट से मामले में और पूछताछ के लिए कम से कम 10 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग करेगी।
गिरफ्तारी याचिका ली SC से वापस
Arvind Kejriwal Arrest Live Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली। अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस ले रहे हैं, क्योंकि इसमें रिमांड से टकराव हो रहा है।
Arvind Kejriwal Arrest Live Update: भाजपा को झाडू से है डर
आप नेता संजय सिंह के पिता भी डीडीयू मार्ग पर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को केवल आम आदमी पार्टी और झाड़ू से डर है। दिल्ली की जनता से उनका कहना है कि उन्होंने तीन बार अरविंद केजरीवाल को चुना है और दिल्ली की जनता इसके लिए तारीफ के काबिल है।
भाजपा मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू
Arvind Kejriwal Arrest Live Update: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में आम आदमा पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा मुख्यालय के बाहर दिल्ली में आप सरकार मंत्री धरने पर बैठे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में आबकारी मामलें गिरफ्तार हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह के पिता भी पहुंचे हैं।
केजरीवाल मामले की सुनवाई के पीठ नियुक्त
Arvind Kejriwal Arrest Live Update: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका को आज ही न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए नियुक्त किया। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके आवास पर उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका का उल्लेख किया।
दो बजे कोर्ट मे पेश होंगे केजरीवाल
Arvind Kejriwal Arrest Live Update: सीएम केजरीवाल को ईडी MP/MAL कोर्ट में आबकारी घोटले में न्यायिक हिरासत की मांग के लिए आज दोपहर दो बजे पेश करेगी।
राहुल गांधी कर सकते मुलाकात
Arvind Kejriwal Arrest Live Update: सूत्रों की मानें तो सीएम केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल के परिजनों से मुलाकात करने उनके आवास आ सकते हैं। केजरीवाल की इस गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेताओं आप पार्टी को अपना समर्थन दिया है।
ईडी कार्यालय जाने वाले मार्ग पर की गई बैरिकेडिंग
Arvind Kejriwal Arrest Live Update: आप पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ईडी कार्यालय जाने वाले मार्ग पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। हालांकि मार्ग पर किसी वाहन को रोका नहीं जा रहा है। उसके बाद चेकिंग होने के बाद भी उसे आगे जाने दिया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ईडी कार्यालय में ही मौदूज हैं।
ITO मेट्रो स्टेशन आज रहेगा बंद
Arvind Kejriwal Arrest Live Update: दिल्ली पुलिस की सलाह पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज यानी 22 मार्च 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। बता दें कि आप के प्रदर्शन को देखते हुए आईटीओ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद किए गए हैं। पार्टी कार्यकाल के पास सबसे नजदीक यही मेट्रो स्टेशन पड़ता है।