नाथूराम गोडसे की औलादें मुझे मार सकती हैं गोली : ओवैसी
जम्मू- कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को हटाने के बाद विपक्ष के दल मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि जिस तरह से कश्मीर में कर्फ्यू और बैन लगाए गए हैं, उससे हालात बहुत खराब हो गए हैं।
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में जहां मोदी सरकार ने धारा- 370 को हटाकर देश हित के लिए काम किया है। वहीं विपक्षी दलों ने सरकार की आलोचना करना उतनी ही तेजी से करना शुरू कर दिया है । अब इस क्रम में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्ताहुदुल मुस्लिमिन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं और आर्टिकल 370 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है ।
ये भी देखें : यूपी: गरीबों को मिला बड़ा तोहफा, यहां शुरू हुई ये निशुल्क सुविधा
मुझे यकीन है कि एक दिन गोडसे की औलादें मुझे गोली मार सकती हैं
जम्मू- कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को हटाने के बाद विपक्ष के दल मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि जिस तरह से कश्मीर में कर्फ्यू और बैन लगाए गए हैं, उससे हालात बहुत खराब हो गए हैं। AIMIM चीफ ने यह आशंका जताते हुए कहा कि 'मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे भी गोली मार दी जाएगी, देश में गोडसे की औलादें ऐसा कर सकती हैं।'
ये भी देखें : भूख लगी तो खा डाला 4 किलो लोहा, मिलें इंडियन आयरन मैन से
असदुद्दीन ओवैसी ने एक रिपोर्टर से बातचीत में ये बयान दिया उन्होंने कहा, 'कश्मीर में इस वक्त आपातकाल जैसे हालात हैं, वहां ना तो फोन चालू हैं। और ना ही लोगों को बाहर निकलने की आजादी है । पीएम मोदी को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत फैसला लेना चाहिए और वहां से कर्फ्यू हटाया जाना चाहिए।'