Stone Pelting News: श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव, मची अफरा-तफरी

Stone Pelting News:जब ट्रेन सूरत से चलकर जलगांव स्टेशन के पास से गुजर रही थी। अचानक ट्रेन के एक एसी कोच के शीशे पर पत्थर फेंके गए, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया और ट्रेन के अंदर कांच के टुकड़े फैल गए।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-12 22:19 IST

Stone pelting on train carrying devotees to Maha Kumbh (Photo: Social Media)

Stone Pelting News: गुजरात के सूरत से प्रयागराज जा रही ताप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह ट्रेन ज्यादातर उन श्रद्धालुओं से भरी हुई थी, जो महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे। यह घटना रविवार को दोपहर करीब 3:20 बजे महाराष्ट्र के जलगांव में घटी, जब ट्रेन सूरत से चलकर जलगांव स्टेशन के पास से गुजर रही थी। अचानक ट्रेन के एक एसी कोच के शीशे पर पत्थर फेंके गए, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया और ट्रेन के अंदर कांच के टुकड़े फैल गए।

मची अफरा-तफरी

यह घटना उस समय हुई जब डीएससीआर/बीएसएल को सूचना मिली कि ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-6 के बर्थ नंबर 33-39 के पास स्थित खिड़की पर पत्थर फेंके गए थे। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात डिप्टी सीटीआई/एसटी सोहनलाल ने बताया कि जैसे ही ट्रेन जलगांव स्टेशन से रवाना हुई, आउटर पर किसी ने अचानक खिड़की पर पत्थर मार दिया। इससे कोच में सवार यात्री सहम गए और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर घटना की जानकारी देने लगे और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया।

रेलवे ने शुरू की जांच

रेलवे अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू की और शाम करीब 5 बजे अज्ञात आरोपी के खिलाफ आरपीएफ थाना जलगांव में मामला दर्ज किया। मामले की जांच उप निरीक्षक मनोज सोनी को सौंप दी गई है। रेल अधिकारियों के अनुसार पथराव करने वाला व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गया होगा और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों से भरी हुई थी, जो महाकुंभ के पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। पथराव की घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई, और टूटे हुए शीशों के साथ वीडियो बनाए गए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इसने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक असामान्य और डरावना अनुभव पैदा कर दिया।

रेलवे अधिकारियों ने इस घटना पर गंभीरता से विचार करते हुए जांच शुरू कर दी है और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने का वादा किया है। फिलहाल, इस मामले में आरोपी का पता लगाने की कोशिश जारी है और दोषी को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया गया है।

Tags:    

Similar News