असम की सम्बाद लाटरी का परिणाम आज दोपहर 12 बजे आ जाएगा।परिणाम देखने के लिए असम राज्य लाटरी की अधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।असम लाटरी का पहला ईनाम 10 लाख रुपए का है।
किस्मत का है खेल—
लाटरी के जरिए लोग अपनी किस्मत आज़माते हैं और कई बार मालामाल हो जाते हैं।वैसे तो देश के कई राज्यों में लाटरी वैधानिक रुप से मिलने लगी है पर कई जगहों पर अवैधानिक रुप से भी लाटरी की खरीद फरोख्त होती है।एक वक्त था जब भारत में लाटरी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था।पर अब खुद सुप्रीम कोर्ट ने 13 राज्यों को वैधानिक तरीके से लाटरी बेचने की इजाजत दे दी है।असम भी उनमें से एक है।
आज आएगा असम की फ्यूचर काइंड लाटरी का रिजल्ट—
असम काइंड लाटरी का परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित किया जाता है।इस लाटरी का पहला ईनाम 10 लाख रुपए का है।असम में लाटरी की प्रक्रिया कोकराझार के टेंगापुरा स्थित पाडब्ल्यूडी आईबी काम्प्लेक्स में होती है।फ्यूचर लाटरी के परिणामों की घोषणा करने के बाद जीतने वालों के नाम विभाग की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं ।अपनी लाटरी का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें- www.assamlotteries.com
प्रतिदिन जीत सकते हैं तीन लाटरियां—
असम राज्य में हर दिन तीन लाटरियों को परिणाम घोषित किए जाते हैं-
-असम फ्यूचर लाटरी का रिजल्ट दोपहर 12 बजे आता है
-असम सिंघम लाटरी का रिजल्ट शाम 5 बजे घोषित किया जाता है
-असम क्विल लाटरी के रिजल्ट की घोषणा रात 8 बजे होती है।
असम फ्यूचर काइंड लाटरी में जीतें बड़े ईनाम—
असम सिंघम लाटरी में जीतें इतना ईनाम—
असम क्विल लाटरी में है बम्पर ईनाम—