Assembly Bye Election: गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट: उपचुनाव की घोषणा, 3 नवंबर को मतदान, 6 को मतगणना
UP News: चुनाव आयोग ने देश के 7 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट भी शामिल है।
Assembly Bye Election: चुनाव आयोग ने सोमवार को छह राज्यों की सात खाली विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव की घोषणा कर दी। उपचुनाव दो सीटों बिहार के मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोड़े, उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ और ओडिशा के धामनगर में होंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव की अधिसूचना सात अक्टूबर को जारी की जाएगी। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि मतों की गिनती छह नवंबर को होगी।
चुनाव आयोग ने देश के 7 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट भी शामिल है। जहां तीन नवंबर को मतदान होगा। 14 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 6 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे। बता दें गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अरविंद गिरी कि 6 सितंबर 2022 को लखीमपुर से लखनऊ आते समय रास्ते में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है।
चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन
जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा का आदमपुर, तेलंगाना मुनूगोड़े और उड़ीसा की धामनगर सुरक्षित सीट शामिल है।
इस दिन से शुरू होगी चुनाव की प्रक्रिया
7 अक्टूबर को चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। 14 अक्टूबर को नामांकन होगा। नॉमिनेशन की जांच 15 अक्टूबर को की जाएगी। 17 अक्टूबर को पर्चा वापस लेने की तारीख तय की गई है। 3 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 6 नवंबर को आएंगे। 8 नवंबर को पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
6 सितंबर को बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का हुआ था निधन
2022 के विधानसभा चुनाव में गोला गोकर्णनाथ सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अरविंद गिरी चुनाव जीते थे। गोला इंटर कॉलेज में एक शारीरिक प्रशिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले अरविंद गिरि ने 1995 में सक्रिय राजनीति में एंट्री की थी और उन्हें गोला नगरपालिका के अध्यक्ष के रूप में चुना गया।
1996 में उन्होंने समाजवादी पार्टी से हैदराबाद विधानसभा (अब गोला) सीट से चुनाव लड़ा और पहली बार विधायक बने। इसके बाद 1996, 2002 और 2007 में सपा विधायक के रूप में विधानसभा में सीट का प्रतिनिधित्व किया। 2017 में अरविंद गिरी ने पार्टी बदल ली और अपने गोला निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की।
2022 में उन्होंने एक बार फिर से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की लेकिन बीते 6 दिसंबर को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. अरविन्द गिरि के परिवार में उनकी पत्नी सुधा गिरि, दो बेटे और दो बेटी हैं।
अरविंद गिरी की पत्नी हो सकती हैं बीजेपी उम्मीदवार
गोला गोकर्णनाथ सीट से 5 बार चुनाव जीत चुके स्वर्गीय अरविंद गिरी की पत्नी सुधा गिरी को भारतीय जनता पार्टी इस सीट से उम्मीदवार बना सकती है। क्योंकि अरविंद गिरी का अपनी विधानसभा में काफी मजबूत पकड़ थी और यही वजह रही कि वह पांचवीं बार विधायक बने थे। ऐसे में अरविंद गिरी के ना रहने पर उनकी पत्नी के साथ लोगों की संवेदनाएं जुड़ेगी और वह चुनाव जीत सकती हैं।
प्रशासन ने हटवाए झंडे होर्डिंग्स
निर्वाचन आयोग से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 139 गोला गोकरणनाथ के रिक्त सीट पर उपनिर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट (गोला)अनुराग सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने अभियान चलाकर विस निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही सभी प्रचार सामग्री, होल्डिंग, बैनर आदि को जेसीबी के जरिए हटवाया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), तहसीलदार विनोद गुप्ता, बीडीओ कुंभी, ईओ नपाप गोला पीएन दीक्षित मौजूद रहे।
बताते चले कि विधानसभा गोला गोकरणनाथ उपचुनाव 2022 की निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। आचार संहिता के अनुपालन के लिए हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसी के तहत गोला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में राजनीतिक दलों की ओर से लगाए गए होर्डिंग व बैनर को प्रशासन ने उतरवा दिया। साथ ही लोगों को आचार संहिता के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
निर्वाचन आयोग से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 139 गोला गोकरणनाथ के रिक्त सीट पर उपनिर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट (गोला)अनुराग सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने अभियान चलाकर विस निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही सभी प्रचार सामग्री, होल्डिंग, बैनर आदि को जेसीबी के जरिए हटवाया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), तहसीलदार विनोद गुप्ता, बीडीओ कुंभी, ईओ नपाप गोला पीएन दीक्षित मौजूद रहे।