Assembly Election Results 2023: MP में प्रचंड जीत छत्तीसगढ़-राजस्थान में 5 साल बाद आई बीजेपी, कामारेड्डी में हारे सीएम केसीआर और रेवंत रेड्डीय अशोक गहलोत ने दिया इस्तीफा

Assembly Election Results 2023: पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव हुए थे। जिसमें मिजोरम को छोड़कर चार राज्यों में मतों की गिनती हो रही है। मिजोरम में चार दिसंबर को मतगणना होगी।

Update:2023-12-03 17:00 IST

Assembly Election Results 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता साफ दिख रहा है। यहां भाजपा की सरकार बनना तय माना जा रहा है। अब तक के रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा 150 के पार और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है, छत्तीसगढ़ में भी भाजपा जीतती दिख रही है और सरकार बनती नजर आ रही है तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीत दिख रही है। 


Live Updates
2023-12-03 13:30 GMT

कामारेड्डी में हारे सीएम केसीआर और रेवंत रेड्डीय अशोक गहलोत ने दिया इस्तीफा

2023-12-03 11:13 GMT

जीत पर पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक एक्स पर पोस्ट करते हुए जनता को बधाई दी 

जनता-जनार्दन को नमन!

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा में है। भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे।

इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।

2023-12-03 11:06 GMT

राजस्थान की भरतपुर विधानसभा सीट पर जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की जीत हुई है. इस सीट पर रालोद उम्मीदवार डॉ सुभाष गर्ग ने बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 5180 वोटों से हराया है.

2023-12-03 10:59 GMT

राजस्थान भाजपा सरकार आने पर और विधानसभा चुनाव जीते ने के बाद की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे प्रदेश के जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय आई हैं। यहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने राजे का जोरदार स्वागत किया है।

2023-12-03 10:55 GMT

मध्य प्रदेश में चुनावी गिनती के दौरान शाजापुर मतगणना स्थल पर हुई झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि शाजापुर में मतगणना के दौरान वोटों का अंतर कम था। इसलिए खारिज किए गए डाक मतपत्रों के दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।

2023-12-03 10:52 GMT

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें अब बीजेपी को बधाई देनी होगी क्योंकि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम सुन रहे थे कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जीतें आसानी से जीत जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी वे आखिर में आगे रहेंगे। लेकिन नतीजों के बाद सारे दावे निराधार साबित हुए। मध्य प्रदेश में (बीजेपी के) 20 साल हो गए हैं। अब यह 5वां कार्यकाल है। यह सामान्य नहीं है। कांग्रेस नेतृत्व ने 6 दिसंबर को भारतीय गठबंधन की बैठक बुलाई है। यह अच्छा है कि उन्हें 3 महीने बाद फिर से इसके बारे में याद आया..."

2023-12-03 10:52 GMT


छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें अब बीजेपी को बधाई देनी होगी क्योंकि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम सुन रहे थे कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जीतें आसानी से जीत जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी वे आखिर में आगे रहेंगे। लेकिन नतीजों के बाद सारे दावे निराधार साबित हुए। मध्य प्रदेश में (बीजेपी के) 20 साल हो गए हैं। अब यह 5वां कार्यकाल है। यह सामान्य नहीं है। कांग्रेस नेतृत्व ने 6 दिसंबर को भारतीय गठबंधन की बैठक बुलाई है। यह अच्छा है कि उन्हें 3 महीने बाद फिर से इसके बारे में याद आया..."

2023-12-03 10:49 GMT

राजस्थान के टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट 29,475 के अंतर से चुनाव जीत गए हैं। उन्हें इस चुनाव में कुल 1,05,812 वोट मिले हैं।

2023-12-03 10:46 GMT

तेलंगाना के कामारेड्डी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी 13वें दौर की गिनती के बाद 625 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 41,668 वोट मिले हैं।मौजूदा सीएम और बीआरएस के.चंद्रशेखर राव और राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी इसी विधानसभा से पीछे चल रहे हैं।



2023-12-03 10:44 GMT

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में पार्टी की बढ़त मिलने पर दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

Tags:    

Similar News