Assembly Election Results 2023: MP में प्रचंड जीत छत्तीसगढ़-राजस्थान में 5 साल बाद आई बीजेपी, कामारेड्डी में हारे सीएम केसीआर और रेवंत रेड्डीय अशोक गहलोत ने दिया इस्तीफा
Assembly Election Results 2023 LIVE: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जीतीं
राजस्थान की पूर्व सीएम और झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे जीत गई हैं। वह 53,193 वोटों के अंतर से विस चुनाव जीती हैं। इस चुनाव में उन्हें कुल 1,38,831 वोट मिले।
Assembly Election Results 2023 LIVE: राजस्थान के सीएम गहलोत आज शाम को मिलेंगे राज्यपाल से
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार की तरफ बढ़ रही है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री सीएम अशोक गहलोत रविवार शाम 5:30 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं। जैसे चुनावी रुझानों और आ रहे नतीजों को देखकर लग रहा है कि अगर कांग्रेस हार होती है तो वह आज ही सीएम अपना इस्तीफा सौंपा सकते हैं।
Assembly Election Results 2023 LIVE: विद्याधर नगर सीट से जीतीं दीया कुमारी
विद्याधर नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और सांसद दीया कुमारी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीती दर्ज की है। दीया कुमारी ने इस चुनाव में 158516 वोट मिले हैं।
Assembly Election Results 2023 LIVE: राजस्थान में कांग्रेस के कई मंत्री हारे
राजस्थान विधानसभ चुनाव के फैसले आना शुरू हो चुके हैं। इस चुनाव में सत्ता दल कांग्रेस के कई मंत्री की हार हुई है। इसमें खाजूवाला से गोविन्द राम मेघवाल, कोलायत से भंवर सिंह भाटी सपोटरा से रमेश मीणा, लालसोट से प्रसादीलाल मीणा, डीग से कुम्हेर विश्वेन्द्र सिंह, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, सिकराय से ममता भूपेश, बानसूर से शकुंतला रावत, कोटपुतली से राजेंद्र यादव, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ल और अंता विधानसभा से प्रमोद जैन भाया जैसे मंत्रियों को हार हुई है।
Assembly Election Results 2023 LIVE: राजस्थान के विस अध्यक्ष हारे चुनाव
कांग्रेस नेता और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी नाथद्वारा सीट से चुनाव हार गए। इस हार के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा कि नाथद्वारा की जनता के निर्णय को मैं स्वीकार करता हूं। पूरे चुनाव के दौरान साथ देने वाले कार्यकर्ताओं और साथियों का मैं धन्यवाद करता हूं। मैं हमेशा की तरह नाथद्वारा की जनता के हितों की पैरवी करता रहूंगा। भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह जी को जीत के लिए हार्दिक बधाई. मुझे उम्मीद है कि वो आने वाले 5 साल में पिछले 5 साल से चली आ रही विकास की गति को जारी रखेंगे
Assembly Election Results 2023 LIVE: अल्पसंख्यक अब कांग्रेस के एजेंडे में नहीं
चार राज्यों के चुनाव नतीजों पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस के वरिष्ट नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि पिछले 20-25 दिनों में एक बात जो मैंने नोटिस की है कि जिस कांग्रेस को अल्पसंख्यकों का चैंपियन माना जाता था, उसने कोई बात नहीं की। अल्पसंख्यकों के बारे में अब अल्पसंख्यक कांग्रेस के एजेंडे में नहीं हैं।
Assembly Election Results 2023 LIVE: केंद्रीय मंत्री गोयल बोले- 4 राज्यों की जनता ने दिया पीएम को आशीर्वाद
विस चुनाव में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री नेता पीयूष गोयल ने कहा कि राज्य के चार चुनावों की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है। अगर आप गौर से देखेंगे तो यह नहीं है एक सामान्य जीत। मध्य प्रदेश में बीजेपी को ऐतिहासिक बढ़त मिली। राजस्थान में सारे रुझान पीछे छूट गए और बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत गई। छत्तीसगढ़ में हम पिछड़ गए, लेकिन वहां बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं, तेलंगाना में बीजेपी ने पिछली बार सिर्फ एक सीट जीती थी, लेकिन वहां से दहाई अंक तक पहुंचने से यह स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी में लोगों का विश्वास दिन-ब-दिन बढ़ रहा है।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के ईवीएम आरोपों पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस एजेंडे से रहित है और एक बार फिर बुरी हारे हुए लोगों के रूप में अपनी पहचान बना रही है।
Assembly Election Results 2023 LIVE: पार्टी कार्यालय पर रेवंत रेड्डी के लगे सीएम के नारे
तेलंगाना विधानसभा चुनावी परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आते दिख रहे हैं। हैदराबाद में पार्टी कार्यालय पर कैडर के बीच उत्साह का माहौल है। पार्टी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी जैसे ही प्रदेश कार्यालय पहुंचे, वहां मौजूद लोग सीएम सीएम नारे लगाने लगे। राज्य में जारी वोटिंग की गिनती के बीच कुल 119 सीटों में से कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है, सत्तारूढ़ बीआरएस 39 सीटों पर आगे चल रही है।
Assembly Election Results 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष बोले- हम सरकार बनाएंगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आ रहे नतीजों में मिली भाजपा को बढ़त पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस का कुशासन खत्म होने वाला है...कमल खिलेगा। छत्तीसगढ़ विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी का भरोसा मिलेगा।रुझान हकीकत में बदलेंगे और हम रुझानों से ज्यादा सीटें मिलेंगी...जिन्होंने राज्य को लूटा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। (सीएम) का फैसला विधायक और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। बहुत जल्द हम राज्य में सरकार बनाएंगे। फिलहाल बीजेपी 53 सीटों पर आगे चल रही है।
Assembly Election Results 2023 LIVE: वसुंधरा राजे 51 हजार से अधिक वोटों से आगे
राजस्थान की पूर्व सीएम और झालरापाटन से बीजेपी उम्मीदवार वसुंधरा राजे 21वें राउंड की गिनती के बाद 51,484 वोटों से आगे चल रही हैं, उन्हें अब तक कुल 1,21,682 वोट मिले हैं। बता दें कि आज राज्य में विस चुनाव की वोटिंग की गिनती हो रही है।