Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live Updates: देश आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 98वीं जयंती मना रहा है। इस दिन को खास बनाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सहित भारतीय जनता पार्टी शासित सभी राज्यों ने तैयारियां की हैं। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर आज कई बड़े कार्यक्रम होंगे। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कई दिशानिर्देश जारी किए हैं। वहीं, आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे। यूपी की योगी सरकार स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को बेहद खास अंदाज में मनाने जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर 24 दिसंबर को 'संकल्प अटल हर घर जल' अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान ब्लॉक, गांव, स्कूलों, आंगनबाड़ी तथा पंचायतों में हफ्ते भर 'जल जागरूकता कार्यक्रम' आयोजित होंगे। आज यानी 25 दिसंबर को यूपी के हजारों ग्रामीणों को नल कनेक्शन का तोहफा मिलेगा। एक दिन में रिकॉर्ड 98 हजार से अधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, उत्तराखंड में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है। चूंकि, बीजेपी ने इसी साल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी तो उन तमाम बूथों को चिन्हित किया गया है, जहां उसकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही। इन बूथों पर प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों के साथ-साथ सांसद, मंत्री और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।