पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि आज, दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

साल 2014 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया। बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले प्रधानमंत्री थे, जोकि तीन बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं। उनकी सबसे पहली सरकार महज 13 दिनों तक ही चल पाई थी।

Update:2019-08-16 08:58 IST
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि आज, दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि है। आज उन्हें देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के मुख्य अंश

मालूम हो, 16 अगस्त, 2018 को तबीयत काफी लंबी समय से खराब होने की वजह से अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। वहीं, उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर आज दिल्ली स्थित सदैव अटल पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पोती निहारिका समेत पूरा परिवार शामिल होगा।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्विटर पर किया ट्वीट

अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होने लिखा कि, ‘अटल जी भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्टतम परंपराओं के प्रेरणा पुंज थे, लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे। देश अपने मानवतावादी युगदृष्टा नेता, सहृदय और ओजस्वी शब्दशिल्पी को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता रहेगा। पुण्यात्मा को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।’



यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नापाक हरकत, स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर में की गोलीबारी

अटल बिहारी वाजपेयी एक हिन्दी कवि, पत्रकार और एक प्रखर वक्ता थे। वह चार दशकों से भारतीय संसद के सदस्य थे, लोकसभा, निचले सदन, दस बार, और दो बार राज्य सभा, ऊपरी सदन में चुने गए थे। उन्होंने लखनऊ के लिए संसद सदस्य के रूप में कार्य किया।

यह भी पढ़ें: भारत के 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम ने देश को दी ये सौगात

साल 2014 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया। बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले प्रधानमंत्री थे, जोकि तीन बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं। उनकी सबसे पहली सरकार महज 13 दिनों तक ही चल पाई थी।

Tags:    

Similar News