सावधान ATM धारक: मिनटों में खाली हो जाएगा आपका खाता, ऐसे बचें फ्रॉड से

कई बार ऐसा भी होता है कि आपके खाते से कैश निकल गया है, लेकिन एटीएम मशीन में नहीं आया है, तो इस समस्या के बारे में भी तुरंत बैंक में शिकायत करें। इसके अलावा यह बात जरूरध्यान दें कि आपका बैंक आपके पिन या पासवर्ड की जानकारी कभी नहीं मांगता। एटीएम से कैश निकालते समय अपने एटीएम कार्ड का पिन डालते वक्त अपने हाथ से छिपाकर डालें।

Update:2020-11-29 14:39 IST
सावधान ATM धारक: मिनटों में खाली हो जाएगा आपका खाता, ऐसे बचें फ्रॉड से

नई दिल्ली: इन दिनों बैंकिंग फ्रॉड का मामला तेजी से बढ़ रहा है। डिजिटल बैंकिंग से लेकर एटीएम ट्रांजेक्शन तक सभी में फ्रॉड के मामले सामने आ रहे है। अगर आप भी एटीएम का इस्तेमाल करते है, तो सावधान हो जाए, क्योंकि अब एटीएम से भी आपके अकाइउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं। यूं तो बैंक अपने ग्राहकों को ATM को लेकर समय-समय पर सावधान किया करते हैं। लेकिन आपकों को भी खुद से कैसे सावधान रहना है, आइए आपको बताते हैं।

ध्यान दें सभी लोग...

वहीं खाली ATM के बजाय भीड़भाड़ वाले इलाके का एटीएम का इस्तेमाल करना चाहिए, क्यों कि जिस एटीएम पर भीड़ नाम मात्र का होता है, वहां फ्रॉड के मामले ज्यादा होते हैं। आजकल फ्रॉड का नया ट्रेंड चला है कि चोरी करने वाले डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका नाम स्किमर्स डिवाइस है। आपको बता दें कि ATM से ट्रांजेक्शन की रसीद को आप पब्लिक एरिया में ना फेंके। स तरह की लापरवाही के कारण आपके खिलाफ भी इस्तेमाल हो सकती है। इस्तेमाल के बाद रसीद को तुरंत पूरी तरह से नष्ट करें। ये भी ध्यान रखें कि एटीएम का इस्तेमाल करने के बाद कैंसिल बटन अवश्य दबाएं और अपना एटीएम कार्ड लेना ना भूलें। एटीएम इस्तेमाल करते समय यह ध्यान जरूर दें कि एटीएम रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा हो या कोई गार्ड बाहर बैठा हो।

ये भी पढ़ें…गुजरात: 23 हीरा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कारखानों को बंद करने का आदेश

ये भी जान लें...

वहीं ATM का इस्तेमाल करने के बाद वहीं अपने कैश जरूर गिन लें। पब्लिक एरिया में कैश गिनने से बचें। आप एटीएम से कैश निकालते समय में पिन कोड डालने से पहले कीपैड और कार्ड स्लॉट पर ध्यान जरूर दें। कभी-कभी ये डिवाइस आपका कैश भी रोक लेती हैं। अगर ऐसी समस्या होती है, तो इसकी शिकायत तुरंत बैंक में करें।

कई बार ऐसा भी होता है कि आपके खाते से कैश निकल गया है, लेकिन एटीएम मशीन में नहीं आया है, तो इस समस्या के बारे में भी तुरंत बैंक में शिकायत करें। इसके अलावा यह बात जरूरध्यान दें कि आपका बैंक आपके पिन या पासवर्ड की जानकारी कभी नहीं मांगता। एटीएम से कैश निकालते समय अपने एटीएम कार्ड का पिन डालते वक्त अपने हाथ से छिपाकर डालें।

 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News