Avadh Ojha Joined AAP: 'अवध ओझा' के बाद क्या राजनीति में आयेंगे भारत के चार सेलिब्रिटी टीचर्स, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
Avadh Ojha Joined AAP: अवध ओझा दो दिसंबर यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं, इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी तेजी से बहस छिड़ा है कि 'अवध ओझा' के बाद भारत के अन्य चार सेलिब्रिटी टीचर्स भी राजनीति में आयेंगे क्या।
Avadh Ojha Joinned AAP: यूपीएससी कोचिंग टीचर अवध ओझा दो दिसंबर यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं, इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी तेजी से बहस छिड़ा है कि "अवध ओझा" के बाद भारत के अन्य चार सेलिब्रिटी टीचर्स भी राजनीति में आयेंगे क्या
कौन है ये भारत के अन्य चार मशहूर टीचर्स जिनकी राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही है।
आइए जानते है नए दौर के उन चर्चित शिक्षकों के बारे में जिनकी लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है, आए दिन इन शिक्षकों की तस्वीर किसी न किसी बड़े राजनेता के साथ देखा जाता है या राजनीति पर चर्चा करते सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो कभी न कभी हम सभी ने जरूर देखा होगा। अवध ओझा के अलावा आपने भारत के अन्य चार मशहूर शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति, खान सर, आरके श्रीवास्तव और अलख पाण्डेय के बारे में न्यूज के माध्यम से जरूर सुना होगा या उनके Motivational वीडियो जरूर कभी न कभी देखे होंगे।
"खान सर" और "आरके श्रीवास्तव" की कई फोटो भारत के बड़े राजनीतिज्ञ के साथ देखने को मिलते रहता है। अभी हाल ही में "खान सर" बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले है जिसके बाद उनके राजनीति में आने की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब तेजी से हो रहा है, दूसरी तरफ लोकप्रिय शिक्षक बिहार के " मैथेमेटिक्स गुरू आरके श्रीवास्तव" की कई फोटो भारत के राष्ट्रपति सहित देश के अन्य कई वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसके अलावा भारत के लोकप्रिय शिक्षकों में अपना नाम बना चुके विकास दिव्यकीर्ति और अलख पाण्डेय पर भी सोशल मीडिया में बहस छिड़ी है कि क्या ये सभी भी भविष्य में राजनीति ज्वाइन कर सकते है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स प्रशंसा भी कर रहे है की शिक्षित लोग जब राजनीति में आयेंगे तो राष्ट्र की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकेंगे। उनकी तेजस्वी बुद्धि राष्ट्र की प्रगति के लिए अनमोल साबित होंगे।