अभी-अभी LOC से आई बड़ी खबर, सेना के एक वार से बौखलाया पूरा आतंकी संगठन
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा पुलिस ने भारतीय सेना और सीआरपीएफ(CRPF) के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के त्राल इलाके और संगम क्षेत्र में ग्रेनेड से हमला करने की घटनाओं में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठनों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।;
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा में देश को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां अवंतीपोरा पुलिस ने भारतीय सेना और सीआरपीएफ(CRPF) के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के त्राल इलाके और संगम क्षेत्र में ग्रेनेड से हमला करने की घटनाओं में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठनों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। बता दें, गिरफ्तार किये गए आतंकियों के मददगार पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। जोकि देश दहलाने की बड़ी साजिश रच रहे थे।
ये भी पढ़ें... सीतापुर: सेना की सैकडों एकड़ जमीन पर BJP सांसद की नजर, इसलिए लगा रहे दौड़
आतंकियों के छह मददगार गिरफ्तार
ऐसे में ये संगठन अभी हाल के दिनों में भारतीय सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले करने की साजिश में भी शामिल थे। जिसके बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस , सेना की 42-आरआर और सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन ने अंजाम दिया। इसमें आतंकियों के छह मददगार गिरफ्तार किए गए हैं।
साथ ही आगे पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के मददगार त्राल क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चिपकाने में भी शामिल रहे हैं। इनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है।
इससे पहले बीते दिन आतंकियों के गण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई थी। यहां नकियाल में पाकिस्तान के आतंकियों का पूरा का पूरा गण का पता चला। आतंकियों के लगभग 7 बड़े ट्रेनिंग कैंप चलते थे। इन कैंपों में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी।
ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर: पुंछ के मनकोटे सेक्टर में पाकिस्तान ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने की जवाबी कार्रवाई
दूसरा बड़ा गढ़ कोटली
आतंकियों का दूसरा बड़ा गढ़ कोटली है जो कि यहां से 50 किलोमीटर दूर है। इसके बोर्ड पर लिखा है कि रावलपिंडी 178 किलोमीटर की दूरी पर है और इस्लामाबाद वेल विदइन रेंज, यानी भारतीय सेना की एकदम पहुंच में है।
यहां इस पोस्ट पर पाकिस्तान की तरफ से ताबड़तोड़ गोलाबारी होती रहती है। जिसके चलते दो दिन पहले ही पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया और अधिक कैलिबर के हथियारों का उपयोग किया।
वहीं पहले जहां छोटे हथियारों का इस्तेमाल होता था, वहीं अब पाकि्स्तान हर तरह के हथियारों का उपयोग कर रहा है। ये पाकिस्तान की नापाक हरकतों के सबूत भी मिले। जिसके चलते सेना को बड़ी कामयाबी मिली है।
ये भी पढ़ें...चीनी सेना में बड़ा बदलाव: राष्ट्रपति जिनपिंग ने दिया आदेश, नया जनरल तैनात