सेना अधिकारियों की पत्नियों ने लॉन्च किया 'सेना जल', कीमत 6 रुपए
सेना के जवानों के परिवार की मदद के लिए काम करने वाली आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) ने 'सेना जल' के जरिए जवानों के परिवार की मदद के लिए नई पहल शुरू की है।
नई दिल्ली: सेना के जवानों के परिवार की मदद के लिए काम करने वाली आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) ने 'सेना जल' के जरिए जवानों के परिवार की मदद के लिए नई पहल शुरू की है।
समाचार एजेंसी के अनुसार, एक बोतल सेना जल की कीमत 6 रुपए रखी गई है और इससे होने वाली कमाई को सेना के जवानों और शहीदों की पत्नियों की मदद और उनके कल्याण पर खर्च किया जाएगा। सोशल मीडिया पर आर्मी परिवार की इस पहल का जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
- आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत एसोसिएशन की प्रेसिडेंट हैं।
- आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के बनाए सेना जल की एक बोतल महज 6 रुपए में मिलेगी।
- देश में लाखों लोग रोजाना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर ब्रांडेड कंपनियों का बोतल बंद पानी खरीदकर पीते हैं।
- इनके एक लीटर पानी की कीमत 20 से 30 रुपए के बीच होती है लेकिन सेना के अधिकारियों का एसोसिएशन इसे मात्र 6 रूपए में उपलब्ध करा रहा है ।
- आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन सेना के एक नहीं दिखने वाले हाथ की तरह है जो काम तो करता लेकिन नजर नहीं आता।
- एसोसिएशन में जवानों और अफसरों की पत्नियां शामिल हैं। इसकी शुरुआत ब्रेव हार्ट्स इम्पॉवरमेंट प्रोजेक्ट के तहत की गई है।
- संगठन का मुख्य काम देशभर में शहीद सैनिकों की पत्नी और बच्चों की मदद करना है।
एसोसिएशन शहीदों की पत्नियों को इमोशनल और फाइनेंशियल सपोर्ट देता है, ताकि वो सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा कर सकें। इसके जरिए कई तरह के छोटे प्रोजेक्ट जैसे- आह्वान, परिश्रम सेल, लंच प्रोजेक्ट, पेपर रीसाइकिलिंग प्लांट चलाए जाते हैं। अब सेना जल एसोसिएशन की नई पहल है ।