अयोध्या केस: सुप्रीम कोर्ट ने बताया, कब तक होगी राम मंदिर पर सुनवाई

अयोध्या में राम मंदिर मामले पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को साफ कर दिया कि इस मामले पर 18 अक्टूबर के बाद पक्षकारों को जिरह के लिए एक भी दिन अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि सुनवाई पूरी करने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।;

Update:2023-06-09 12:19 IST

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर मामले पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को साफ कर दिया कि इस मामले पर 18 अक्टूबर के बाद पक्षकारों को जिरह के लिए एक भी दिन अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि सुनवाई पूरी करने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।

गौरतलब है कि अबतक 31 दिनों की सुनवाई देश की सर्वोच्च अदालत कर चकी है।हिंदू पक्षकारों ने अपनी दलीलें रख दी हैं और मुस्लिम पक्षकार की दलीलें जारी हैं।

यह भी पढ़ें...भगोड़े चोकसी पर आई बड़ी खबर, एंटिगा के PM ने भारत भेजने पर कही ये बात

पांच जजों की संविधान पीठ इस केस की सुनवाई कर रही है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई संविधान पीठ का नेतृत्व कर रहे हैं। संविधान पीठ ने कहा कि अगर 18 अक्टूबर तक दलीलें पूरी हो जाती हैं तो चार सप्ताह में फैसला देना किसी करिश्मे से कम नहीं होगा। बता दें कि चीफ जस्टिस गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं।

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गगोई ने दोनों पक्षों से कहा कि आज का दिन मिलाकर 18 अक्टूबर तक हमारे पास साढ़े 10 दिन हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आगाह करते हुए कहा कि अगर 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी नहीं होती है, तो फैसला आने की उम्मीदें कम हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें...देश को 3 महीने में मिलेगा नया आर्मी चीफ, ये नाम हैं सबसे आगे

कोर्ट के मुताबिक अधिकतर दलीलें 4 अक्टूबर तक पूरी हो जाएंगी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट दशहरा की छुट्टियां हो जाएंगी। कोर्ट 14 अक्टूबर को फिर खुलेगा। ऐसे कोर्ट के पास सुनवाई के लिए 18 अक्टूबर तक 5 और दिन बचेंगे।

जानिए अब तक क्या हुआ...

चीफ जस्टिस ने सभी पक्षकारों से पूछा कि वे इस मामले में आगे कितना समय लेने वाले हैं। अभी मुस्लिम पक्ष की तरफ से मीनाक्षी अरोड़ा दलील दे रही हैं। इसके बाद दो और वकील दलील देंगे। उसके बाद हिन्दू पक्षकार उसपर दलीलें देंगे। उस पर राजीव धवन अपनी जिरह करेंगे और उसके बाद फिर हिन्दू पक्षकार।

यह भी पढ़ें...जन्मदिन विशेष: भारत में आर्थिक सुधारों के जनक हैं मनमोहन सिंह

चीफ जस्टिस ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि इसमें कितना समय लग जाएगा। यह सब 18 अक्टूबर तक पूरा हो जाना चाहिए। क्योंकि एक सप्ताह की छुट्टियां हैं।

-वैद्यनाथन ने कहा कि हिन्दू पक्षकारों को 3 से 4 दिन लगेंगे जिरह में।

-मुस्लिम पक्ष की वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि मैं आज शाम तक अपनी दलीलें पूरी कर लूंगी।

चीफ जस्टिस ने कहा, क्या मुस्लिम पक्षकारों के लिए अपनी दलीलें पूरी करने के लिए 2 दिन काफी हैं?

राजीव धवन ने कहा, 2 दिन में इसे समाप्त करने का हम प्रयास करेंगे।

हिन्दू पक्ष ने कहा 28 सितंबर और 1 अक्टूबर को हम रिजॉइंडर दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़ें...मुफ्ती का NSA डोभाल पर तंज-पहले बिरयानी खाई थी, इस बार मैन्यू में क्या है?

चीफ जस्टिस ने धवन से पूछा कि क्या आपके लिए 2 दिन काफी होगा रिजॉइंडर के लिए।

राजीव धवन ने कहा कि सम्भवत: यह कम होगा।

चीफ जस्टिस ने कहा, फिर हम उम्मीद कर सकते है कि सुनवाई 18 अक्टूबर तक निपट जाएगी। हम इससे अधिक समय नहीं बढ़ाएंगे।

धवन ने कहा कि- मैं ASI रिपोर्ट पर कुछ बातें कोर्ट के सामने रखना चाहता हूं।

चीफ जस्टिस ने अनुमति दी।

Tags:    

Similar News