दुनिया की सबसे बड़ी योजना बनी आयुष्मान भारत, PM मोदी ने कही ये बात

आयुष्मान भारत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ से ऊपर हो गई हैै। इस अभियान की सफलता पर पीएम मोदी ने डॉक्टर, नर्स...

Update:2020-05-20 09:59 IST

नई दिल्ली: आयुष्मान भारत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ से ऊपर हो गई हैै। इस अभियान की सफलता पर पीएम मोदी ने डॉक्टर, नर्स, हेल्थकेअर स्टाफ की बड़ाई की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 2 साल से कम समय में आयुष्मान भारत ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान से कइयों की जिंदगी में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के 61 मामले सामने आए

दरअसल, पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, 'मैं हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आयुष्मान भारत से जुड़े सभी लोगों की सराहना करता हूं। उनके प्रयासों ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम बना दिया है। इस पहल ने कई भारतीयों, विशेष रूप से गरीबों और दलितों का विश्वास जीता है।'

ये भी पढ़ें: राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के 61 मामले सामने आए

पीएम मोदी ने लिखा, 'हर भारतीय को गर्व होगा कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ को पार कर गई है। दो साल से भी कम समय में इस पहल का इतने लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। मैं लाभार्थियों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना करता हूं।

ये भी पढ़ें: Bihar Board Result 2020: आज आ सकते हैं 10वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक

होगा कोरोना का इलाज भी

हाल ही में इसके तहत कोरोना के इलाज की भी सुविधा दी गई है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अप्रैल में कहा था कि अब 50 करोड़ से अधिक नागरिक जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना यानी आयुष्मान भारत के अंतर्गत आते हैं, वो निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच और पैनल के अस्पतालों में इलाज फ्री में करा सकेंगे

ये भी पढ़ें: चीन के साथ अब WHO भी नहीं बचेगा! हुआ ये बड़ा फैसला, भारत का अहम रोल

यहां से हुई शुरुआत

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना को केंद्र सरकार ने 21 मार्च 2018 को मंजूरी दी थी। फिर शुरुआत 30 अप्रैल 2018 को पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में की। इसके तहत आने वाले हर परिवार को पांच लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा मिलता है।

ये भी पढ़ें: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5611 नए मरीजों का पता चला: स्वास्थ्य मंत्रालय

Tags:    

Similar News