बुरी खबर! बैंक 11 दिन रहेंगे बंद, होगी पैसों की भारी किल्लत

अक्टूबर के महीनें में अगर आपके बहुत जरूर काम हो तो कैलेंडर देख कर ही बैंक जाने का निर्णय करें। ये जानकारी इसलिए दी जा रही है क्योंकि अक्टूबर के महीनें में 11 दिन बैंक बंद रहेगी। तो यदि आपका बेहद महत्वपूर्ण कोई काम है तो उसे बैंक की छुट्टी से पहले ही निपटा लें।

Update: 2023-06-22 17:11 GMT
BANK CLOSE

नई दिल्ली : अक्टूबर के महीनें में अगर आपके बहुत जरूर काम हो तो कैलेंडर देख कर ही बैंक जाने का निर्णय करें। ये जानकारी इसलिए दी जा रही है क्योंकि अक्टूबर के महीनें में 11 दिन बैंक बंद रहेगी। तो यदि आपका बेहद महत्वपूर्ण कोई काम है तो उसे बैंक की छुट्टी से पहले ही निपटा लें। इसी महीने दशहरा और दीपावली भी है जिसकी वजह से बैंक 7 दिन तक बंद रहेंगें। अक्टूबर की पहली छुट्टी तो 2 को ही है।

यह भी देखें... भारत पर बड़ा हमला! पाकिस्तान ने दागी मिसाइलें, लेकिन पड़ गया बहुत भारी

आपको बता दें कि अक्टूबर मेें 11 दिन की छुट्टी में इन दिन बंद रहेंगे बैंक।

2 अक्टूबर को गांधी जयंती,

6 अक्टूबर को रविवार,

7 अक्टूबर को नवरात्रि महानवमी

8 अक्टूबर को दशहरा

12 अक्टूबर को दूसरा शनिवार

13 अक्टूबर को रविवार

20 अक्टूबर को रविवार

26 अक्टूबर को चौथा शनिवार

27 अक्टूबर यानि रविवार को दीपावली

यह भी देखें... भयानक हादसा: अभी-अभी अचानक पलटी 20 लोगों से भरी नाव

28 अक्टूबर सोमवार को गोवर्धन पूजा और

29 अक्टूबर मंगलवार को भाईदूज का अवकाश रहेगा।

इसके साथ ही नवंबर महीनें में भी बैंकों में एक बार लगातार तीन दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा। 9 नवंबर को दूसरा शनिवार, 10 नवंबर को रविवार और 11 नवंबर सोमवार को गुरुनानक जयंती का अवकाश रहेगा। फिलहाल अभी गुरूनानक जंयती का अवकाश निश्चित नही है।

Tags:    

Similar News