हैदराबाद: वामदलों ने केंद्र सरकार पर अगले वित्त वर्ष के लिए पेश किए गए बजट में आंध्र पदेश के साथ नाइंसाफी के विरोध में गुरुवार (8 फरवर) को आंध्रप्रदेश में बंद बुलाया है। इस वजह से शहर की सड़कें सुबह से ही वीरान पड़ने लगी है।
आंध्रप्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने बंद की समीक्षा के लिए डीजीपी के साथ बैठक की है। इस दौरान उन्होंने बंद के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर बातें की। बताया जा रहा है कि सीएम ने बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके सख्त निर्देश दिए हैं।
कुछ समर्थन में तो कुछ नहीं
ऑटो यूनियन ने बंद को लेकर कहा है कि वह कुछ घंटों के लिए रिक्शा सड़कों से दूर रखेंगे। वहीं, बस यूनियन इस बंद में भाग नहीं ले रही। एपीएसआरटीसी के चीफ मैनेजर नागेंद्र बाबू के अनुसार यूनियन बंद में भाग नहीं लेगी। जबकि, ट्रक मालिक यूनियन, करदाता एसोसिएशन, ट्रे़ड यूनियन ने बंद का सर्मथन किया है।
ये पार्टियां बंद के समर्थन में
बता दें, कि वाईएसआरसीपी, कांग्रेस पार्टी, जन सेना और लोकसत्ता सहित अन्य संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है। गौरतलब है कि केंद्रीय बजट में विशेष दर्जा, राज्य की राजधानी के निर्माण के अलावा पोलवरम परियोजना के निर्माण, विशेष रेलवे जोन जैसे मुद्दों का जिक्र नहीं होने का राजनीतिक दलों व जनसंगठनों ने कड़ा विरोध किया है।