आज ही निपटा लें जरूरी काम: इस महीने छुट्टी ही छुट्टी, जानें- कब-कब बंद रहेंगे बैंक

इन तमाम बातों के बीच ध्यान देने वाली बात ये है कि बैंक बंद रहने के दौरान बाकी सारी ऑनलाइन सेवा और एटीएम संबंधित सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होगी।

Update: 2020-10-01 05:06 GMT
इसके अतिरिक्त आरबीआई ने पहले ही बैंकों को निर्देश दे दिया है कि छुट्टियों के दौरान एटीएम में कैश की कमी न होने पाए। इस बात का पहले से ही ध्यान रखा जाए।

नई दिल्ली: आज 1 अक्टूबर है। अक्टूबर का महीना शुरू होने के साथ ही आज से फेस्टिव सीजन का भी आगाज हो गया है। नौकरीपेशा लोगों के लिए ये महीना काफी इन्जॉयमेंट भरा रहने वाला है। क्योंकि इस महीने में बंपर छुट्टियां हैं। छुट्टियां की शुरुआत 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती से हो रही हैं और लगातार कई फेस्टिवल हैं।

इसकी वजह से तमाम सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। विशेषतौर पर बैंकों में कोई भी काम नहीं होगा। वहां पर भी छुट्टियां लागू रहेंगी। इस माह के अंदर लगभग 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में गांधी जयंती, दूर्गा पूजा, मिलाद-ए-शरीफ, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी बारावफात, लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, महर्षि वाल्मीकि जयंती, कुमार पूर्णिमा के मौके पर कई जगहों पर बैंकों को बंद रखा जायेगा।

ऐसे में ध्यान देने वाली बात ये है कि घर से निकलने से पहले पता कर लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं हैं। इसलिए बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम समय से पहले निपटा लें। ताकि आगे चलकर छुट्टियों में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

बैंकों में जमा लोगों की भीड़(फोटो: सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…हाथरस गैंगरेप: पुलिस ने कराया पीड़िता का अंतिम संस्कार, विरोध करते रहे परिजन

अक्टूबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें

02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

08 अक्टूबर को चेहल्लुम की वजह से कई शहरों में बैंकों में स्थानीय छुट्टी होती है।

10 अक्टूबर को सेकेण्ड सेटरडे है, इस दिन भी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।

11 अक्टूबर को रविवार होने के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।

17 अक्टूबर कटि बिहु/मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही के कारण कुछ जगहों पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।

18 अक्टूबर को रविवार है, इस दिन भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

23 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/महासप्तमी है, अगरतला, कोलकाता, शिलॉन्ग समेत कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।

24 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/महाष्टमी, महानवमी है। इस दिन अगरतला, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलॉन्ग, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

उसके बाद फिर 25 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश होगा।

26 अक्टूबर को विजयादशमी है और इस दिन गजटेड छुट्टी है। यानी देशभर लगभग सभी बैंक बंद रहेंगे।

बैंक बंद की फोटो(सोशल मीडिया)

29 अक्टूबर को गुरुवार को है, इस दिन मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद) की वजह से कई शहरों में बैंकों में छुट्टी होती है।

30 अक्टूबर को ईद ए मिलाद/ लक्ष्मी पूजा है, इस दिन गजटेड छुट्टी है। जिससे बैंक बंद रहेंगे।

31 अक्टूबर- सरदार वल्लभ भाई पटेल बर्थडे/ महर्षि वाल्मीकि जयंती/ कुमार पूर्णिमा है, जिससे कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें… हाथरस मामले पर बोलीं मायावती, घटना का सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान ले तो बेहतर

एटीएम से कैश निकालते आदमी की फोटो(सोशल मीडिया)

एटीएम और ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी

इन तमाम बातों के बीच ध्यान देने वाली बात ये है कि बैंक बंद रहने के दौरान बाकी सारी ऑनलाइन सेवा और एटीएम संबंधित सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होगी।

इसके अतिरिक्त आरबीआई ने पहले ही बैंकों को निर्देश दे दिया है कि छुट्टियों के दौरान एटीएम में कैश की कमी न होने पाए। इस बात का पहले से ही ध्यान रखा जाए।

ये भी पढ़ें…हाथरसः गैंगरेप पीड़िता के परिजन बोले- हमारी मांग थी कि मुख्यमंत्री आएं और हमारी सुनवाई हो

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Tags:    

Similar News