Stock Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हरियाणी, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, निफ्टी 25000 के पार
Stock Market: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से जैसे ही रेपो रेट में बदलाव न करने की घोषणा की गई वैसे ही बाजार में तेजी देखी गई। रेपो रेट 6.5 पर ही बरकरार रखा गया है।
Share Bazar: एमपीसी के एलान से पहले भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को हरियाली देखने को मिली। जहां सेंसेक्स में 615.13 अंकों का उछाल देखा गया तो वहीं निफ्टी 25000 के पार पहुंच गई। मंगलवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उछाल देखने को मिला था। वहीं बुधवार को बाजार खुलते ही जहां सेंसेक्स 615.13 अंक उछता तो वहीं निफ्टी 25000 के पार पहुंच कर कारोबार कर रहे हैं।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से जैसे ही रेपो रेट में बदलाव न करने की घोषणा की गई वैसे ही बाजार में तेजी देखी गई। रेपो रेट 6.5 पर ही बरकरार रखा गया है। बीएसई सेंसेक्स 615.13 अंकों की बढ़त के साथ 82,249.94 पर पहुंच गया वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 197.80 अंक की बढ़त के साथ 25,052.80 अंक पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयरों में उछाल देखा गया है।
वहीं दूसरी ओर, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में बिकवाली देखी गई। उधर, एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाल निशान में दिखा जबकि जापान के निक्की में 225 अंकों का उछाल देखा गया। मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं कच्चे तेल का वैश्विक सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया।