भीमा-कोरेगांव: HC ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति...लेकिन !
भीमा कोरेगांव हिंसा को एक वर्ष पूरा होने वाला है। इस बार भी हर वर्ष की तरह 1 जनवरी को लाखों लोग भीमसागर भीमा-कोरेगांव पहुंचकर विजयस्तंभ का अभिवादन करेंगे। आपको बता दें, पिछले साल की हिंसा को देखते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
पुणे: भीमा कोरेगांव हिंसा को एक वर्ष पूरा होने वाला है। इस बार भी हर वर्ष की तरह 1 जनवरी को लाखों लोग भीमसागर भीमा-कोरेगांव पहुंचकर विजयस्तंभ का अभिवादन करेंगे। आपको बता दें, पिछले साल की हिंसा को देखते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
ये भी देखें : कहां रुकोगे ! आज कोरेगांव की जीत का बवाल, कल खिलजी फिर जयचंद…
हाईकोर्ट ने दी इजाजत
हाईकोर्ट ने 30दिसंबर से 2 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति दी है। भीमा कोरेगांव में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुणे जिलाधिकारी ने 12 जनवरी तक इस जगह पर सरकार को टेम्परी कब्जा देने की मांग की थी। उनके आवेदन का विचार करते हुए हाईकोर्ट ने उसे मंजूरी दे दी है। इसके बाद से 12 जनवरी तक भीमा-कोरेगांव विजयस्तंभ व आसपास राज्य सरकार का कब्जा रहेगा।
ये भी देखें : भीमा-कोरेगांव हिंसा: कोर्ट ने वरवरा राव को भेजा न्यायिक हिरासत में
दलित हर एक जनवरी को मनाते हैं जश्न
एक जनवरी 1818 में कोरेगांव में भीमा नदी के घाट पर पेशवाओं और अंग्रेजों के बीच घमासान युद्ध हुआ था। जिसमें अंग्रेजों ने पेशवाओं को मात दी थी और इस युद्ध में अंग्रेजों की ओर से लडे थे दलित महार। इसी युद्ध का दलित हर एक जनवरी को जश्न मनाते हैं।