जल्द बड़ा ऐलान: मिलेगी 3 लाख करोड़ की राहत, सरकार की नजर सभी वर्गों पर
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा कर सकती हैं। जिसमें नौकरीपेशा सहित तमाम वर्गों को बड़ी राहत मिल सकती है।;
नई दिल्ली। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा कर सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले हफ्ते तक इसकी घोषणा हो सकती है। 25 मार्च से चल रहे लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद थीं। लेकिन मई महीने की शुरुआत में देश की कुछ इंडस्ट्रीज को शुरू करने की परमीशन मिल गई है। बता दें कि भारत एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। केंद्र सरकार देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ये अहम फैसला ले सकती है।
ये भी पढ़ें...ऐसा होगा लॉकडाउन 4.0: मिलेगी छूट और होंगे नए नियम, हो सकता है ऐलान
एक रिपोर्ट से बताया गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2021 के लिए सरकारी उधारी 7.8 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपये करने के सरकार के फैसले से सरकार के पास जो पैसे आएंगे उसी के आधार पर ये राहत पैकेज लाया जा रहा है।
साथ ही केंद्र सरकार के इस राहत पैकेज का दूसरा कारण यह भी है कि इस बात को लेकर ये कंफूजन बना हुआ है कि महामारी कोरोना संकट अभी कितने समय में खत्म हो सकता है। ऐसे में सरकार इकोनॉमी के धीरे-धीरे खुलने के साथ ही छोटे उद्योगों को सहायता देना चाहती है।
नौकरी कर रहे लोगों के लिए सूत्रों में बताया गया कि अगले राहत पैकेज में देश के गरीब तबके के साथ-साथ ऐसे लोगों को राहत दिए जाने की संभावना है, जिनकी नौकरी चली गई है। इसके साथ ही सरकार टैक्स छूट और अन्य उपायों के जरिए छोटी एवं बड़ी कंपनियों को राहत दे जा सकती है।
ये भी पढ़ें...मोटे लोग सावधान! कोरोना से रहें ज्यादा सतर्क, शोध में इस बात का हुआ खुलासा
जल्द हो सकते हैं ये ऐलान-
(1) प्रधानमंत्री किसान योजना के जरिए भी नई घोषणाएं हो सकती हैं।
(2) एमएसएमई के लिए वर्किंग कैपिटल लोन योजना की घोषणा हो सकती है।
(3) डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम (डीबीटी) का विस्तार हो सकता है। जिससे आम लोगों के खाते में और पैसे आ सकते हैं।
(4) मनरेगा से मिलने वाली मज़दूरी को बढ़ाया जा सकता है।
(5) साथ ही एविएशन, टूरिज्म, ट्रैवल, एविएशन और ऑटो के लिए भी राहत पैकेज की बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें...क्या सच में भारत ने बना ली कोरोना की दवा, यहां जानें पूरा मामला