पीएम मोदी की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर जल्द होगा बड़ा एलान

यह मान कर चला जा रहा है कि देश अब कोरोना की चुनौती का सामना करने को तैयार हो चुका है। जांच की सुविधाओं को काफी हद तक बढ़ाया जा चुका है। इसलिए देश अब इससे बाहर आने की दिशा में बढ़ सकता है।;

Update:2020-05-11 15:34 IST

नई दिल्लीः केंद्र सरकार कई बड़े फैसले कर चुकी है। केंद्र को अब सिर्फ औपचारिक रूप से कोरोना संकट को लेकर कुछ घोषणाओं को करना बाकी रह गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू हो गई जिसमें कई मुख्यमंत्री अपने राज्य की आर्थिक स्थितियों को देखते हुए पहले ही लॉकडाउन खोलने की राय रख चुके हैं। केंद्र सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती देश की ठप पड़ चुकी अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाना है।

संभावना इस बात की भी जताई जा रही है मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद राज्यों को अपने राज्य की स्थिति के हिसाब से लॉकडाउन में ढील देने की इजाजत दी जा सकती है। इसमें रेड जोन में ढील दिये जाने की कोई संभावना नहीं है। यहां पर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित लोगों को देखते हुए रेड जोन में प्रतिबंधों को बढ़ाया जा सकता है।

इन कदमों का हो सकता है एलान

रेलवे सेवाएं धीरे धीरे कर के शुरू की जा सकती हैं। हवाई सेवाओं को भी बहाल किया जा सकता है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से लागू किया जाएगा।

बड़ी संख्या में राज्यों में लौट रहे मजदूरों और लौटने वाले मजदूरों की काम पर वापसी की भीड़ को देखते हुए केंद्र सरकार कुछ निर्णायक कदम उठा सकती है।

इसी को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डों को नए सिरे से कोरोना संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है।

कल कारखानों के थमे हुए चक्के को फिर से चलाने के लिए भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी हिस्सा ले रहे हैं। निश्चित रूप से अमित शाह लॉकडाउन से बाहर आने की अपनी योजना का खाका मुख्यमंत्रियों के सामने रखेंगे ताकि उस पर विचार करके निर्णयक कदमों की घोषणा की जा सके।

यह मान कर चला जा रहा है कि देश अब कोरोना की चुनौती का सामना करने को तैयार हो चुका है। जांच की सुविधाओं को काफी हद तक बढ़ाया जा चुका है। इसलिए देश अब इससे बाहर आने की दिशा में बढ़ सकता है।

Tags:    

Similar News