बिहार : बाढ़ से बर्बाद हुई फसल के लिए 894 करोड़ रुपये आवंटित

25 अक्टूबर (आईएएनएस)| इस साल बिहार में आई बाढ़ से प्रभावित 19 जिलों में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए 894 करोड़ रुपये आवंटित

Update:2017-10-25 18:43 IST

पटना: 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| इस साल बिहार में आई बाढ़ से प्रभावित 19 जिलों में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए 894 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बताया कि यह राशि छठ के बाद किसानों के बीच बांटी जाएगी। मोदी ने बताया कि इस साल आई बाढ़ से 19 जिलों की छह लाख 52 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसलें प्रभावित हुई थीं, जिसका मूल्य 894 करोड़ रुपये आंका गया है। सर्वाधिक क्षति पूर्वी चम्पारण (89 हजार हेक्टेयर), पश्चिमी चम्पारण (75 हजार हेक्टेयर), दरभंगा (59 हजार हेक्टेयर) तथा पूर्णिया (45 हजार हेक्टेयर) जिले में हुई है।

ये भी देखें: बिहार: बाढ़ग्रस्त जिलों के लिए PM मोदी ने किया 500 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान

उन्होंने कहा कि गैर सिंचित क्षेत्रों के लिए 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर, सिंचित क्षेत्रों के लिए 13,500 और गन्ने के लिए 18 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर क्षतिपूर्ति का प्रावधान है।भाजपा नेता ने बताया, "पूर्वी चम्पारण के लिए 127 करोड़ रुपये, पश्चिमी चंपारण जिले के लिए 114 करोड़, कटिहार के लिए 84 करोड़, सीतामढ़ी के लिए 70़ 65 करोड़ रुपये, पूर्णिया के लिए 61 करोड़ और मुजफ्फरपुर जिले के लिए 58 करोड़ रुपये सहित सभी प्रभावित 19 जिलों के लिए 894 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।"

ये भी देखें: बिहार में बाढ़ का कहर: अब तक 202 की मौत, 1.21 करोड़ आबादी प्रभावित

मोदी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित 38 लाख परिवारों को करीब 2300 करोड़ रुपये (प्रति परिवार 6-6 हजार रुपये) सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराए गए हैं।इस साल बाढ़ से राज्य के 19 जिलों की करीब 1.71 करोड़ की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई थी। बाढ़ के कारण 514 लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News