बिपिन रावत होंगे अगले आर्मी चीफ और बीरेंद्र सिंह धनोआ को मिली IAF प्रमुख की कमान
केंद्र सरकार ने शनिवार को नए सेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख के नामों की घोषणा की है। लेफ्टिनेंट जनरल विपिन रावत अगले सेना अध्यक्ष होंगे। वहीं बीएस धनोवा अगले वायुसेना प्रमुख होंगे।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शनिवार को नए सेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख के नामों की घोषणा की है। लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत अगले सेना अध्यक्ष (थलसेना प्रमुख) होंगे। वहीं बीरेंद्र सिंह धनोआ अगले वायुसेना प्रमुख होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल विपिन रावत जनरल दलबीर सुहाग की जगह लेंगे और बीरेंद्र सिंह धनोआ एयर चीफ अरुप राहा की जगह लेंगे। बता दें कि थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा, दोनों इसी साल 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... केंद्र सरकार का ऐलान: IB के नए चीफ होंगे राजीव जैन, RAW की कमान संभालेंगे अनिल धस्माना
कौन हैं बिपिन रावत ?
-बिपिन रावत मूल रूप से उत्तराखंड के हैं।
-उन्होंने 01 सितंबर, 2016 को सेना के उप-प्रमुख का पद संभाला था।
-उन्हें दिसंबर 1978 में 11 गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में कमिशन प्राप्त हुआ था।
-वह देहरादून स्थित इंडियन मिलेट्री एकेडमी (आईएमए) से ग्रेजुएट हैं।
-आईएमए में उन्हें ‘सोर्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया गया था।
कौन हैं बीरेंद्र सिंह धनोआ ?
-एयरमार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ 2 जून 2015 को एयर स्टाफ के वाइस चीफ बने।
-कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने एक स्क्वाड्रन की कमान संभाली थी।
-धनोआ के दादा कैप्टन संत सिंह ब्रिटिश इंडियन आर्मी में थे।
-बीरेंद्र एयर स्टाफ (इंटेलिजेंस) के असिस्टेंट चीफ भी रहे हैं।
-एयर स्टाफ के वाइस चीफ बनने से पहले धनोआ साउथ वेस्टर्न कमांड में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।