Dubai Flight Emergency: दुबई जाने वाली फ्लाइट से चिड़िया टकराई, दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित
Dubai Flight Emergency: दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के लिए फेडएक्स एयरक्राफ्ट उड़ान भरी थी।;
Dubai Flight Emergency: फुल इमरजेंसी घोषित होने के बाद एयरपोर्ट पर दमकल वाहन, डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस आदि पहुंच रहे हैं जिससे किसी भी अनहोनी को टाला जा सके और त्वरित कार्रवाई की जा सके।
Also Read
एक विमान के एक पक्षी से टकरा जाने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पूर्ण इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई। इसके तहत एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया है। एक फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद एक चिड़िया उससे टकरा गई।
दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई को जाने वाली फेडएक्स एयरक्राफ्ट ने जैसे ही उड़ान भरी वह एक चिड़िया से टकरा गई। जिसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने की फुल इमरजेंसी की घोषणा
इसी के चलते एयरपोर्ट प्रशासन ने फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है, जिससे किसी भी हालात से निपटा जा सके। जैसे ही विमान चिड़िया से टकराया तो तत्काल इसकी सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई ताकि विमान को सुरक्षित लैंडिग कराई जा सके।