दिग्विजय के मंच से मोदी की तारीफ पर उतारे गए इस युवक को BJP ने दिया सम्मान

सम्मान समारोह के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि युवक ने सम्मान करने लायक काम किया है। इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। सब अमित माली के साथ सेल्फी और फोटो खींचते नजर आए।;

Update:2019-04-23 17:53 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के मंच से पीएम मोदी की तारीफ़ करने वाले युवक को बीजेपी ने सम्मान दिया है। जानकारी के अनुसार अमित माली नाम के इस युवक को भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर में बुलाकर उसका सम्मान किया गया है।

ये भी पढ़ें— माओवादियों ने चुनाव से न हटने पर जान से मारने की धमकी दी-बाबूलाल मरांडी

सम्मान समारोह के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि युवक ने सम्मान करने लायक काम किया है। इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। सब अमित माली के साथ सेल्फी और फोटो खींचते नजर आए।

ये है पूरा मामला?

दरअसल, सोमवार को भोपाल के ईटखेड़ी में एक चुनावी सभा के दौरान एक दिग्विजय सिंह ने लोगों से पूछा कि किसी के खाते में पंद्रह लाख रुपए आए क्या? इस पर एक युवक के हां कहने पर दिग्विजय सिंह ने उसे मंच पर बुला लिया। इसके बाद युवक माइक पर अचानक पीएम मोदी का गुणगान करने लगा। वह एयर स्ट्राइक की तारीफ करने लगा। इस पर दिग्विजय सिंह भड़क गए और युवक को जबरन धक्‍का देकर मंच से नीचे उतरवा दिया।

ये भी पढ़ें— भाजपा सरकार आने के बाद से देश में बढी गरीबी, बेरोजगारी : मायावती

वहीं इस मामले पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि पहले बुलाना और फिर बेइज्जत करके उतार देना दिग्विजय सिंह की फितरत है। दिग्विजय सिंह ने केवल एक युवक का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश के युवाओं का अपमान किया है।

Tags:    

Similar News