BJP विधायक के विवादित बोल, कहा- राम मंदिर का विरोध किया तो काट डालूंगा सिर
बीजेपी एमएलए ने कह कि राम मंदिर के लिए जान दे भी सकते हैं और दूसरों की जान ले भी सकते हैं आने वाले रामनवमी तक राम मंदिर बन के रहेगा।
हैदराबाद: राम मंदिर के लिए जान दे भी सकते हैं और दूसरों की जान ले भी सकते हैं। आने वाले रामनवमी तक राम मंदिर बन के रहेगा। यह कहना है तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बीजेपी एम्एलए राजा सिंह का यही नहीं रविवार (09 अप्रैल) को एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए राजा ने सिंह यह भी कहा कि मेरा यह बयान उन लोगों के लिए है जो यह कहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हम उनके इस बात के कहने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम उनका सिर काट सके।
यह भी पढ़ें ... राम मंदिर पर SC ने कहा- दोनों पक्ष आपस में सुलझाएं मामला, जरूरत पड़ने पर देंगे दखल
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि कोर्ट से बाहर दोनों पक्षों को बातचीत कर इस मसले का हल निकालना चाहिए। राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद से कई नेता विवादित बयान दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें ... राम मंदिर पर बोले BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी- मुस्लिम समाज मान लें हमारा प्रस्ताव वर्ना …
बता दें, कि पिछले साल गुजरात के उना में गौरक्षा के नाम पर दलितों की पिटाई को लेकर भी बीजेपी एमएलए राजा सिंह ने विवादित बयान दिया था। एक ओर जहां अधिकांश लोग दलितो के साथ हुए इस अन्याय का विरोध कर रहे थे, वहीं राजा सिंह ने गौरक्षा के नाम पर दलितों की पिटाई को जायज ठहराया था। उन्होंने कहा था कि जो दलित गाय के मांस को ले जा रहा था उसकी पिटाई हुई यह अच्छी बात है। उनके इस बयान के बाद मामला और अधिक गरमा गया था।
यह भी पढ़ें ... ‘राम मंदिर के लिए जेल जाना पड़े या फांसी चढ़नी पड़े, सबके लिए तैयार हूं’-उमा भारती