सुब्रमण्यम स्वामी ने 'आधार' को बताया राष्ट्र के लिए खतरा, PM को लिखेंगे पत्र
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 'आधार' को राष्ट्र के लिए खतरा बताया है। उन्होंने मंगलवार (31 अक्टूबर) को कहा, कि वो इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखेंगे। स्वामी ने ये जानकारी ट्वीट कर दी है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार की और से दी जाने वाली हर सेवाओं के लिए आधार को अनिवार्य करने के फैसले को खारिज कर देगा।
पीएम को लिखेंगे चिट्ठी
बता दें, कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ही आधार को अनिवार्य करने के सरकार के फैसले के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई के लिए पांच जजों की बेंच का गठन किया था। स्वामी का यह बयान बेंच के गठन के ठीक बाद आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं बहुत ही जल्द पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर इस बात की जानकारी देने वाला हूं कि आधार किस तरह से राष्ट्र के लिए खतरा है। मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट भी सरकार के इस फैसले को खारिज कर देगा।’