BJP Meeting in Delhi: 'तीन राज्यों की जीत अकेले मोदी की नहीं', बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोले प्रधानमंत्री
BJP Meeting in Delhi: संसद भवन परिसर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता शामिल हुए।
BJP Meeting in Delhi: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में धमाकेदार जीत से केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को आम चुनाव से पहले बड़ी ऊर्जा मिली है। हालांकि, नतीजे आए तीन दिन से अधिक हो चुके हैं लेकिन पार्टी अभी तक किसी राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं कर पाई है। इन सबके बीच आज संसद भवन परिसर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता शामिल हुए। बैठक में शामिल नेताओं ने प्रधानमंत्री के पहुंचते ही ‘मोदी जी का स्वागत है' के नारे लगाए।
पीएम मोदी के पहुंचते ही सभी भाजपा नेताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उनका सम्मान तीन राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद किया गया है। इससे पहले सोमवार को जब संसद में शीतकालीन सत्र आरंभ हुआ था तब प्रधानमंत्री के सदन में पहुंचते ही एनडीए के सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया था। करीब तीन मिनट तक तालियां बजती रही थीं।
ये कार्यकर्ताओं की जीत, बैठक में बोले पीएम
संसदीय बैठक में शामिल भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तीन राज्यों में जो बड़ी सफलता मिली है, यह सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। इसे अकेले मोदी की जीत न मानें। उन्होंने तेलंगाना और मिजोरम में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर भी प्रसन्नता जाहिर की। प्रधानमंत्री ने सांसदों से केंद्र की योजनाओं का जनता के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा। इसके अलावा पीएम ने तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में साइक्लोन मिचौंग से हुए नुकसान पर भी बात की।
बैठक में मुख्यमंत्री के नामों पर चर्चा संभव
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी संसदीय दल की बैठक में एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम पद के दावेदारों पर चर्चा होने की संभावना थी, हालांकि, अब तक इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दरअसल, नतीजों के बाद से मीडिया में दावेदारों को लेकर अटकलों का दौर जारी है। बुधवार को जिन सांसदों ने विधानसभा चुनाव जीता है, उन्होंने संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इनमें तीन केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। इसके बाद से इस बात की संभावना और प्रबल हो गई कि तीनों राज्यों में नए चेहरों पर पार्टी दांव खेल सकती है।
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रहते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जनादेश हासिल किया है। वे चार टर्म के मुख्यमंत्री हैं। इसी तरह राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया दो बार की सीएम हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह तीन बार मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा इस बार सत्ता की बागडोर किसी युवा चेहरे के हाथ में दे सकती है, ताकि इन राज्यों में एक नई लीडरशिप तैयार हो सके।
12 में से 11 सांसद दे चुके हैं इस्तीफा
बीजेपी ने एमपी, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 21 सांसदों को विधानसभा का चुनाव लड़वाया था। जिनमें से 12 सांसद चुनाव जीतने में सफल रहे। इनमें से 11 सांसदों ने कल यानी बुधवार 6 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी शामिल हैं। तोमर और पटेल एमपी से आते हैं, वहीं रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ से आती हैं। अभी तक तिजारा सीट से जीतने वाले अलवर सांसद बालकनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया, जिन्हें मीडिया में राजस्थान सीएम के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है।