BJP On Rahul Gandhi: राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, पूछा- देश की जनता को कब तक करेंगे गुमराह?
BJP vs Rahul Gandhi: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने पूछा, राहुल गांधी आप देश के 140 करोड़ लोगों को कब तक गुमराह करेंगे?
BJP vs Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने गुरुवार (16 मार्च) को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi Allegations) के आरोपों का जवाब दिया। बीजेपी नेते ने कहा, 'राहुल गांधी आप देश के 140 करोड़ लोगों को कब तक गुमराह करेंगे? आप विदेश जाएंगे और भारत की जनता की भावनाओं का अपमान करेंगे। उन्होंने कहा, राहुल गांधी की आज की टिप्पणी में कोई दम नहीं था।'
बता दें, राहुल गांधी अपनी विदेशी यात्रा से लौट चुके हैं। ब्रिटेन से आने के बाद आज वो संसद पहुंचे। जहां उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से बोलने का अवसर देने को कहा। राहुल के बयान पर इन दिनों संसद में बवाल मचा हुआ है। सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्ष के बीच खींचतान जारी है। इस बीच राहुल गांधी ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया। राहुल बोले, 'मैं सांसद हूं तो मेरी पहली जिम्मेदारी संसद में जवाब देने की है। उन्होंने केंद्र सरकार और अडानी के रिश्तों पर भी सवाल खड़े किए। राहुल के आरोपों पर बीजेपी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब दिया।
राहुल माफ़ी मांगें नहीं तो एक्सपोज करेंगे
राहुल का 'चीन प्रेम' फिर सामने आया
उल्लेखनीय है कि, बीजेपी ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से माफी मांगने पर बल दिया। कहा, पहले वह देश से माफी मांगें। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (BJP MP Piyush Goyal) और प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने चालू बजट सत्र के दौरान कहा, 'न केवल सांसद बल्कि पूरा देश राहुल गांधी की टिप्पणियों से नाखुश और नाराज है। इससे न केवल संसद बल्कि पूरे देश का अपमान हुआ है।